ETV Bharat / state

पीने लायक नहीं रहा भिवानी का पानी: 700 से ज्यादा सैंपल फेल, बढ़ रही मरीजों की संख्या

भिवानी के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जिसकी वजह से शहर में उल्टी, दस्त और पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं. भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 4 हजार से ज्यादा पानी के सैंपल लिए थे. जिसमें से 700 से ज्यादा सैंपल फेल मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:13 PM IST

भिवानी का पानी अब पीने लायक नहीं रहा. स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी में पानी के सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है. ज्यादातर कॉलोनियों के सैंपल जांच में फेल मिले हैं. यहां तक कि आरओ के भी सैंपल फेल आए हैं. भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने शहर से पानी के सैंपल लिए थे, ताकि जानकारी रहे कि कहां पानी कितना खराब आ रहा है. पानी खराब आने की वजह से शहर में पीलिया, उल्टी दस्त के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.

जिसे देखते हुए भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने ये अभियान चलाया था. जिसके नतीजे चौंकाने वाले मिले हैं. स्थानीय लोगों को मुताबिक पीने का पानी बहुत ही गंदा आ रहा है. इसकी शिकायत वो कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. लोगों कहा कि पीने के पानी की समस्या को लेकर वो कई बार जाम भी लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन देकर जाम खुलवा लिया जाता है.

लोगों ने बताया कि उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता. भिवानी सिविल अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल का कहना है कि गंदा पानी पीने की वजह से उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा डॉक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पानी पहले अच्छे से उबालें फिर ठंडा करके उसका सेवन करें. भिवानी के सीएमओ डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य का कहना है कि जनवरी से अब तक उन्होंने 4 हजार से ज्यादा सैंपल लिए थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 3 दिन से नहीं आ रहा पानी, नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

उसमें से 700 से ज्यादा सैंपल फेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरओ के सैंपल भी लिए गए हैं. जो कैंपर बेचते हैं, उनके भी 2 सैंपल फेल आए हैं. सीएमओ के अनुसार डीसी व जनस्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है कि किस इलाके में पानी खराब आ रहा है.

भिवानी का पानी अब पीने लायक नहीं रहा. स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी में पानी के सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है. ज्यादातर कॉलोनियों के सैंपल जांच में फेल मिले हैं. यहां तक कि आरओ के भी सैंपल फेल आए हैं. भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने शहर से पानी के सैंपल लिए थे, ताकि जानकारी रहे कि कहां पानी कितना खराब आ रहा है. पानी खराब आने की वजह से शहर में पीलिया, उल्टी दस्त के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.

जिसे देखते हुए भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने ये अभियान चलाया था. जिसके नतीजे चौंकाने वाले मिले हैं. स्थानीय लोगों को मुताबिक पीने का पानी बहुत ही गंदा आ रहा है. इसकी शिकायत वो कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. लोगों कहा कि पीने के पानी की समस्या को लेकर वो कई बार जाम भी लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन देकर जाम खुलवा लिया जाता है.

लोगों ने बताया कि उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता. भिवानी सिविल अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल का कहना है कि गंदा पानी पीने की वजह से उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा डॉक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पानी पहले अच्छे से उबालें फिर ठंडा करके उसका सेवन करें. भिवानी के सीएमओ डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य का कहना है कि जनवरी से अब तक उन्होंने 4 हजार से ज्यादा सैंपल लिए थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 3 दिन से नहीं आ रहा पानी, नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

उसमें से 700 से ज्यादा सैंपल फेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरओ के सैंपल भी लिए गए हैं. जो कैंपर बेचते हैं, उनके भी 2 सैंपल फेल आए हैं. सीएमओ के अनुसार डीसी व जनस्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है कि किस इलाके में पानी खराब आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.