ETV Bharat / state

डीएलएड की परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरु होंगी - hariyana

डीएलएड की नियमित और रि-अपीयर दोनों की परीक्षा 9 जुलाई से शुरु होंगी. इस परीक्षा में 41,964 छात्र पेपर देंगे. इसके लिए प्रदेश भर में 83 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए हैं.

dled-exam-will-start-from-9-july-
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:24 PM IST

भिवानी: डीएलएड की नियमित और रि-अपीयर दोनों की परीक्षा 9 जुलाई से आरम्भ हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड परीक्षा जुलाई-2019 में लगभग 41,964 छात्र परीक्षा देंगे और इसके लिए प्रदेश भर में 83 परीक्षा बनाए गए हैं.

परीक्षा की विश्वसनीयताऔर गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. परिक्षा में नकल न हो इसके लिए 58 प्रभावी उड़न दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें 23 अध्यक्ष विशेष उड़न दस्ते शामिल हैं.

डीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 15850 और रि-अपीयर की परीक्षा में 5561 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे. इसके अलावा डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 17692 और रि-अपीयर की परीक्षा में 2861 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे.

सभी छात्र-अध्यापक एडमिट कार्ड के लिए अपनी संस्था से सम्पर्क कर लें.महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लेकर आना जरुरी हैं.

भिवानी: डीएलएड की नियमित और रि-अपीयर दोनों की परीक्षा 9 जुलाई से आरम्भ हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड परीक्षा जुलाई-2019 में लगभग 41,964 छात्र परीक्षा देंगे और इसके लिए प्रदेश भर में 83 परीक्षा बनाए गए हैं.

परीक्षा की विश्वसनीयताऔर गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. परिक्षा में नकल न हो इसके लिए 58 प्रभावी उड़न दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें 23 अध्यक्ष विशेष उड़न दस्ते शामिल हैं.

डीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 15850 और रि-अपीयर की परीक्षा में 5561 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे. इसके अलावा डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 17692 और रि-अपीयर की परीक्षा में 2861 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे.

सभी छात्र-अध्यापक एडमिट कार्ड के लिए अपनी संस्था से सम्पर्क कर लें.महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लेकर आना जरुरी हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 8 जुलाई।
डीएलएड परीक्षा 9 जुलाई से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2019 की परीक्षाएं 9 जुलाई से आरम्भ हो रही हैं उन्होंने बताया कि डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2019 में लगभग 41,964 छात्र-अध्यापक प्रदेशभर में 83 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड द्वारा व्यापक पैमाने पर कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 58 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है, जिनमें 23 अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ते विशेष रूप से शामिल हैं।
Body: डॉ. सिंह ने बताया कि डीएलएड (प्रथम वर्ष) नियमित की परीक्षा में 15850 छात्र-अध्यापक तथा डीएलएड (प्रथम वर्ष) रि-अपीयर की परीक्षा में 5561 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ होगें। इसके अतिरिक्त डीएलएड (द्वितीय वर्ष) नियमित की परीक्षा में 17692 छात्र-अध्यापक तथा डीएलएड (द्वितीय वर्ष) रि-अपीयर की परीक्षा में 2861 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ होगें।
Conclusion: उन्होंने आगे बताया कि सभी छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बारे अपनी संस्था से सम्पर्क कर महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.