भिवानी: डीएलएड की नियमित और रि-अपीयर दोनों की परीक्षा 9 जुलाई से आरम्भ हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड परीक्षा जुलाई-2019 में लगभग 41,964 छात्र परीक्षा देंगे और इसके लिए प्रदेश भर में 83 परीक्षा बनाए गए हैं.
परीक्षा की विश्वसनीयताऔर गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. परिक्षा में नकल न हो इसके लिए 58 प्रभावी उड़न दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें 23 अध्यक्ष विशेष उड़न दस्ते शामिल हैं.
डीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 15850 और रि-अपीयर की परीक्षा में 5561 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे. इसके अलावा डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 17692 और रि-अपीयर की परीक्षा में 2861 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे.
सभी छात्र-अध्यापक एडमिट कार्ड के लिए अपनी संस्था से सम्पर्क कर लें.महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लेकर आना जरुरी हैं.