भिवानी: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी के बवानीखेड़ा हलके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी की सरकार ना बनने पर टीस जाहिर की. दिग्विजय ने दावा किया कि इस बार जेजेपी 50 से 55 सीटें जीतेगी और दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनेंगे. दिग्विजय ने सीएम मनोहर लाल का नाम लिए बिना कहा कि किसी ने कहा कि हरियाणा में सरकार बीजेपी की है, जेजेपी तो सहयोगी पार्टी है. ये सच है.
उन्होंने कहा कि हम भी ये महसूस करते हैं कि इस सरकार में वो वाले ठाठ नहीं जो चौधरी देवीलाल के जमाने में या पहले पांच साल (ओपी चौटाला) वाले राज में हुआ करते थे. ये ठाठ इसलिए नहीं है क्योंकि राज में हमारा हिस्सा 20 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि अगर वो राज चाहिए तो जेजेपी को 46 सीटें चाहिए. आप दुष्यंत को अजमा रहे हो 46 सीट के हिसाब से, लेकिन दुष्ंयत चौटाला के पास महज दस सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद का बड़ा दावा, कहा- पार्टी में जल्द शामिल होंगे BJP-JJP के बड़े नेता
बीजेपी का नाम लिए बिना दिग्विजय ने कहा कि दूसरों की भी कोशिश ये रहती है कि इनको किसी ना किसी तरह दबा लिया जाए. क्योंकि इस बात का अहसास सब को है कि अगर 51सौ रुपये बुजुर्ग पेंशन हो जाएगी फिर दूसरी पार्टी को कौन पूछेगा. उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद तो दुष्यंत से सौ की है, लेकिन सीट उसके पास सिर्फ दस हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जितनी कलम की ताकत है, उतने काम कर रहे हैं. अगर राज के ठाठ उठाने हो तो इस बार 46 नहीं बल्कि 50 से 55 सीटें जननायक जनता पार्टी की झोली में डालें.