भिवानी: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज अंतिम वोट के बाद कल नया सवेरा होगा. दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि जेजेपी 55 से ज्यादा सीटें जीतर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी.
दिग्विजय चौटाला का बीजेपी पर निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. लोग विकास की जगह जात-पात की राजनीति से तंग आ चुके हैं. जनता फिलहाल बदलाव के मूड में है और वो विकल्प की तलाश कर रही है. हरियाणा में एकमात्र विकल्प जेजेपी ही है.
प्रदेश की जनता से वोट की अपील
इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोई भी घर ना बैठे संविधान के लिए वोट जरूर डालें.
ये भी पढ़ें- हिसार में सोनाली फोगाट ने किया मतदान, आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ हैं बीजेपी उम्मीदवार
बता दें कि जेजेपी हरियाणा में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के दिग्गज नेता जींद की उचाना कलां से चुनावी मैदान में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद की पत्नी प्रेमलता दुष्यंत के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के बुजुर्ग मतदाताओं में वोटिंग के लिए दिख रहा उत्साह, दिव्यांगजन भी पहुंच रहे पोलिंग बूथ