ETV Bharat / state

भिवानी: कबड्डी प्रतियोगिता में ढौला गांव के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जीता एक लाख का ईनाम

भिवानी के मिताथल गांव में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में ढौला गांव की टीम ने जीत हासिल की (kabaddi competition in bhiwani) है. ढौला गांव की टीम ने बहुअकबरपुर को हराकर फाइनल अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को समिती द्वारा एक लाख रुपये का ईनाम दिया गया है.

kabaddi competition in bhiwani
विजेता टीम के खिलाड़ी
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:38 PM IST

भिवानी: मिताथल गांव में बाबा खूबीनाथ खेल समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में अलग- अलग राज्यों से आए खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में समापन कार्यक्रम के दौरान मास्टर अनिल कहा कि कबड्डी, कुश्ती आदि परंपरागत खेल हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है. युवाओं को इन खेलों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए.

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता अभिमन्यु कौहाड़ ने प्रतियोगिता में शिरकत की और खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया. दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहला ईनाम कैथल से पहुंची ढौला की टीम ने जीता जबकि दूसरा प्राइज रोहतक से पहुंची बहुअकबरपुर की टीम ने जीता. विजेता टीम को एक लाख रूपये जबकि रनअरअप टीम को 71 हजार रूपये की नगद राशि दी गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मास्टर अनिल ने कहा कि खेलों से ना केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भिवानी के खिलाड़ी ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पटल तक अपनी छाप छोड़े हुए है. इस वजह से भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी कबड्डी, कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इस वजह से गांव के इलाकों के खिलाडियों ने अपना हुनर दिखाने का काम भी किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: मिताथल गांव में बाबा खूबीनाथ खेल समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में अलग- अलग राज्यों से आए खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में समापन कार्यक्रम के दौरान मास्टर अनिल कहा कि कबड्डी, कुश्ती आदि परंपरागत खेल हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है. युवाओं को इन खेलों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए.

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता अभिमन्यु कौहाड़ ने प्रतियोगिता में शिरकत की और खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया. दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहला ईनाम कैथल से पहुंची ढौला की टीम ने जीता जबकि दूसरा प्राइज रोहतक से पहुंची बहुअकबरपुर की टीम ने जीता. विजेता टीम को एक लाख रूपये जबकि रनअरअप टीम को 71 हजार रूपये की नगद राशि दी गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मास्टर अनिल ने कहा कि खेलों से ना केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भिवानी के खिलाड़ी ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पटल तक अपनी छाप छोड़े हुए है. इस वजह से भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी कबड्डी, कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इस वजह से गांव के इलाकों के खिलाडियों ने अपना हुनर दिखाने का काम भी किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.