ETV Bharat / state

भिवानी में अग्निवीर भर्ती: युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी, ये है पूरी जानकारी - अग्निवीर भर्ती के लिए धर्मशालाओं की सूची

भिवानी में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally in Bhiwani) में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी कर दी गई है. युवा इन धर्मशालाओं में फ्री में ठहर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि किन धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

अग्निवीर भर्ती के लिए धर्मशालाओं की सूची
अग्निवीर भर्ती के लिए धर्मशालाओं की सूची
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:25 PM IST

भिवानी: अग्रिवीर योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए प्रशासन द्वारा 8 धर्मशालाओं (Dharamshalas List Agniveer Recruitment) की सूची जारी की गई है. एसडीएम एवं सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.

संदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके रात्रि ठहरने के लिए भी धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है. उन्होंने धर्मशालाओं की विस्तृत सूची जारी करते हुए बताया कि भिवानी शहर में राजपूत धर्मशाला रोहतक गेट भिवानी-9671271771, भगवती धर्मशाला रोहतक गेट मण्डी के सामने (9034503007) , जाट धर्मशाला बीटीएम रोड भिवानी (8168689969), भारत भवन धर्मशाला सिविल हॉस्पिटल के सामने भिवानी (9254313231), वैद्यान धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी (9034603989), सेठ परशुराम धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी (9896336792) शामिल हैं.

इसके अलावा प्रेक्षा विहार, नेकी राम पार्क भिवानी (9315320378) व राधा स्वामी सत्संग भवन (दिनोद) रोहतक रोड भिवानी (9215544125) भी हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. युवाओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित शैड्यूल के अनुसार ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आएं. 12, 13 और 14 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के युवाओं का शैड्यूल अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए जारी किया गया है.

वहीं 12 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली और महेन्द्रगढ़ तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. इसी प्रकार से 13 नवंबर को नारनौल व अटेली तथा 14 नवंबर को नांगल चौधरी व कनीना तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. भिवानी भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally at Bhiwani Bhim Stadium) 12 नवंबर से शुरु होने जा रही है. चार जिलों से 31 हजार युवाओं के रैली में पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 12 नवंबर से भिवानी भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली, 4 जिलों से 31 हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान

भिवानी: अग्रिवीर योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए प्रशासन द्वारा 8 धर्मशालाओं (Dharamshalas List Agniveer Recruitment) की सूची जारी की गई है. एसडीएम एवं सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.

संदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके रात्रि ठहरने के लिए भी धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है. उन्होंने धर्मशालाओं की विस्तृत सूची जारी करते हुए बताया कि भिवानी शहर में राजपूत धर्मशाला रोहतक गेट भिवानी-9671271771, भगवती धर्मशाला रोहतक गेट मण्डी के सामने (9034503007) , जाट धर्मशाला बीटीएम रोड भिवानी (8168689969), भारत भवन धर्मशाला सिविल हॉस्पिटल के सामने भिवानी (9254313231), वैद्यान धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी (9034603989), सेठ परशुराम धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी (9896336792) शामिल हैं.

इसके अलावा प्रेक्षा विहार, नेकी राम पार्क भिवानी (9315320378) व राधा स्वामी सत्संग भवन (दिनोद) रोहतक रोड भिवानी (9215544125) भी हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. युवाओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित शैड्यूल के अनुसार ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आएं. 12, 13 और 14 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के युवाओं का शैड्यूल अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए जारी किया गया है.

वहीं 12 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली और महेन्द्रगढ़ तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. इसी प्रकार से 13 नवंबर को नारनौल व अटेली तथा 14 नवंबर को नांगल चौधरी व कनीना तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. भिवानी भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally at Bhiwani Bhim Stadium) 12 नवंबर से शुरु होने जा रही है. चार जिलों से 31 हजार युवाओं के रैली में पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 12 नवंबर से भिवानी भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली, 4 जिलों से 31 हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.