ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेताओं को ये पता नहीं लोकसभा चुनाव हो रहे हैं या विधानसभा: धर्मबीर सिंह

सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी में चुनावी जनसभा की. जनसभा के दौरान धर्मबीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतने का दावा किया.

जनसभा को संबोधित करते धर्मबीर सिंह
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 8:10 PM IST

भिवानी: बीजेपी उम्मीदवार सांसद धर्मबीर सिंह ने बाढड़ा के करीब 36 गांवों का तूफानी दौरा किया. ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस बार पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करने भिवानी पहुंचे धर्मबीर सिंह

इसके बल पर देश का प्रधानमंत्री तय होगा. लेकिन प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेताओं को केवल चंडीगढ़ की कुर्सी ही नजर आ रही है. कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव विधानसभा का नहीं है. ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री के लिए है ना कि मुख्यमंत्री के लिए.

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के नेता हरियाणा में सीएम बनने के लिए दांव पेंच लगा रहे हैं. लेकिन जनता ने देश का नेतृत्व मोदी के हाथ देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना ही गुमराह करे, लेकिन देश-प्रदेश की जनता बहकने वाली नहीं है.

भिवानी: बीजेपी उम्मीदवार सांसद धर्मबीर सिंह ने बाढड़ा के करीब 36 गांवों का तूफानी दौरा किया. ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस बार पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करने भिवानी पहुंचे धर्मबीर सिंह

इसके बल पर देश का प्रधानमंत्री तय होगा. लेकिन प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेताओं को केवल चंडीगढ़ की कुर्सी ही नजर आ रही है. कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव विधानसभा का नहीं है. ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री के लिए है ना कि मुख्यमंत्री के लिए.

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के नेता हरियाणा में सीएम बनने के लिए दांव पेंच लगा रहे हैं. लेकिन जनता ने देश का नेतृत्व मोदी के हाथ देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना ही गुमराह करे, लेकिन देश-प्रदेश की जनता बहकने वाली नहीं है.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HR_BHIWANI_25APRIL DHRAMBIR SINGH_VIS-4_HR10003
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 25 अप्रैल।
कांग्रेस के नेताओं को ये तक नहीं पता कि ये लोकसभा के चुनाव है या विधानसभा के चुनाव : धर्मबीर 
मोदी की आंधी में विपक्ष बौखलाया : धर्मबीर 
मोदी के प्रधानमंत्री काल में डिफेंस हुई मजबूत -धर्मबीर सिंह 
    भिवानी-महेन्द्रगढ़ भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने आज  बाढड़ा क्षेत्र के करीब 36 गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में इस बार पहली  दफा  धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर लोकसभा चुनाव हो रहे है जिसके बल पर देश का प्रधानमंत्री तय होगा। लेकिन प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेताओ को केवल चंडीगढ़ की कुर्सी ही नजर आ रही है। 
    उन्होंने कहा कि ये चुनाव विद्यानसभा के नहीं है ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री के लिए है न की मुख्यमंत्री के लिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव प्रधानमंत्री के लिए है लेकिन कांग्रेस के नेता हरियाणा में सीएम बनने के लिए दावपेच लगा रहे हैं। लेकिन जनता ने देश का नेतृत्व मोदी के हाथ देने का मन बना लिया है। 
    भिवानी-महेन्द्रगढ़ भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने आज गांव रावलधी,घसोला,मंदोली,मैंदोला,आदमपुर, झोझू,रुदडोल, कादमा सहित 36 गांवों का दौरा कर मोदी के लिए वोट मांगे। देश की जनता ने पहले से ही देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को मान लिया है। इसलिए विपक्ष कितना ही गुमराह करे, लेकिन देश-प्रदेश की जनता वोट मोदी के नाम से ही डालेगी । जनता एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबा तो देश को मोदी के रूप में ताकत मिलेगी और यदि गलती से दूसरी जगह बटन दबा तो जिसका आज देश की जनता नाम नहीं लेना चाहती और जो देश की सेना को कमजोर बनाना चाहता है तो यह वोट उसे मिलेगा ,यदि ऐसा होता है तो यह देश का बड़ा  दुर्भाग्य होगा । 
    उन्होंने कहा की मोदी का देश में कद बढ़ रहा है ,जिसके कारण अब विपक्ष बोखला गया है ,जो टिकट से भी दूर भाग रहे हैं। कहा जिस पार्टी के नेता टिकट मिलने पर भी चुनाव नहीं लड़ रहे तो इससे सीधा यही तय हो रहा है कि विपक्ष को आभाष हो चूका है कि इस बार देश का नेतृत्व फिर मोदी कर रहे हैं। कहा कि प्रदेश में 10 की 10 सीट बीजेपी जित रही है और एक बड़े मार्जन के साथ जीत रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का कहना है कि वे वोट की राजनीती नहीं करते, उन्हें वोट मिले या नहीं लेकिन उसके लिए देश पहले है।
Last Updated : Apr 25, 2019, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.