ETV Bharat / state

धर्मबीर सिंह कर रहे हैं जमकर चुनाव प्रचार, मुद्दे नहीं मोदी के नाम पर मांग रहे हैं वोट - चुनाव प्रचार

धर्मबीर सिंह का कहना है कि इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं. ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है. जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को.

चुनाव प्रचार करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह.
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:45 PM IST

चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोकसभा सह संयोजक सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे. धर्मबीर सिंह अपने दौरे के दौरान किसी भी गांव में 10 मिनट से ज्यादा नहीं रूक रहे. वे लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मुद्दों की बजाए चुनाव को मोदी का नाम देकर वोट मांग रहे हैं.

ग्रामीण सभाओं के दौरान धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैं और विधायक साथ हैं, आज भी हमने साथ में 35-36 गांव का दौरा किया है. मैंने कई चुनाव लड़े, लेकिन ऐसा हौंसला कभी नहीं देखा. इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं. ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है. जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को.

धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी से ईवीएम पर गलती से कहीं और दब गया तो ऐसे आदमी का नाम आ जाता है, जिसे लोग कहते हैं इसका नाम ही ना लो. इसलिए मैं मानता हूं कि प्रदेश की सभी 10 सीटें बहुत ज्यादा मार्जन के साथ बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारत में पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से उठकर चुनाव लड़ा जा रहा है. मोदी का कहना है मुझे वोट की राजनीति नहीं चाहिए, मुझे देश चाहिए.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के गुणों का बखान करते हुए सांसद धर्मबीर, देखें वीडियो

चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोकसभा सह संयोजक सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे. धर्मबीर सिंह अपने दौरे के दौरान किसी भी गांव में 10 मिनट से ज्यादा नहीं रूक रहे. वे लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मुद्दों की बजाए चुनाव को मोदी का नाम देकर वोट मांग रहे हैं.

ग्रामीण सभाओं के दौरान धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैं और विधायक साथ हैं, आज भी हमने साथ में 35-36 गांव का दौरा किया है. मैंने कई चुनाव लड़े, लेकिन ऐसा हौंसला कभी नहीं देखा. इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं. ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है. जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को.

धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी से ईवीएम पर गलती से कहीं और दब गया तो ऐसे आदमी का नाम आ जाता है, जिसे लोग कहते हैं इसका नाम ही ना लो. इसलिए मैं मानता हूं कि प्रदेश की सभी 10 सीटें बहुत ज्यादा मार्जन के साथ बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारत में पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से उठकर चुनाव लड़ा जा रहा है. मोदी का कहना है मुझे वोट की राजनीति नहीं चाहिए, मुझे देश चाहिए.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के गुणों का बखान करते हुए सांसद धर्मबीर, देखें वीडियो

---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 14:41
Subject: लोग मोदी के सिवा किसी का नाम नहीं सुनना चाहते : धर्मबीर
To:


 
लोग मोदी के सिवा किसी का नाम नहीं सुनना चाहते : धर्मबीर
: धर्मबीर का दावा प्रदेश में सभी 10 सीटें जितेगी भाजपा
चरखी दादरी। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने लोकसभा सह संयोजक सुखविंद्र मांढी के साथ मिलकर बाढड़़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों का दौरा किया। धर्मबीर सिंह अपने दौरे के दौरान किसी भी गांव में 10 मिनट से ज्यादा नहीं रूक रहे और वे लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मुद्दों की बजाए चुनाव को मोदी का नाम देकर वोट मांग रहे हैं। 
ग्रामीण सभाओं के दौरान धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैं और विधायक साथ हैं, आज भी हमने साथ में 35-36 गांव का दौरा किया है। मैंने कई चुनाव लड़े लेकिन ऐसा हौंसला कभी नहीं देखा। इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं। ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है। जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को। गलती से कहीं और दब गया तो ऐसे आदमी का नाम आ जाता है, जिसे लोग कहते हैं इसका नाम ही ना लो। इसलिए मैं मानता हूं कि प्रदेश की सभी 10 सीटें बहुत ज्यादा मार्जन के साथ बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि भारत में पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से उठकर चुनाव लड़ा जा रहा है। मोदी का कहना है मुझे वोट की राजनीति नहीं चाहिए, मुझे देश चाहिए। उन्होंने पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां इक्कठी होकर कितना भी प्रयास कर ले, लोग उन्हें ही नकरा रहे हैं। 
विजअल-1
ग्रामीण सभाओं में पहुंचते बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह और सुखविंद्र मांढी, लोगों से मिलते हुए, लोगों से आशीर्वाद लेते व संबोधन के कट शाटस
बाइट-2
धर्मबीर सिंह, भाजपा प्रत्याशी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा। 





--
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.