भिवानी: जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धड़कने बढी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने और उनकी पैकिंग में जूटे हैं.
बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं. यहीं नहीं उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं. ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं. लड्डू के इतने बड़े स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं. वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्वस्त हैं.
बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं. धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि 2.50 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें.