ETV Bharat / state

धर्मबीर सिंह ने शूरू की जीत के जश्न की तैयारियां, दिया 30-35 क्वींटल लड्डू का ऑर्डर - dharambeer singh

आज लोकसभा चुनावों का परिणाम आना है और परिणाम आने से पहले ही भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने हलवाइयों को लड्डू बनाने का ऑर्डर दे दिया है. ये दिखाता है कि वो अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं.

धर्मबीर सिंह ने शूरू की जीत के जश्न की तैयारियां
author img

By

Published : May 23, 2019, 2:50 AM IST

भिवानी: जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धड़कने बढी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने और उनकी पैकिंग में जूटे हैं.

बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं. यहीं नहीं उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं. ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं. लड्डू के इतने बड़े स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं. वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्वस्त हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं. धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि 2.50 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें.

भिवानी: जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धड़कने बढी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने और उनकी पैकिंग में जूटे हैं.

बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं. यहीं नहीं उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं. ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं. लड्डू के इतने बड़े स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं. वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्वस्त हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं. धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि 2.50 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 22 मई।
भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने शुरू की जीत के जश्न की तैयारी
30 क्विंटल लाड्डूओं का दिया गया है ऑर्डर
कुछ समर्थक अपने तौर पर अलग से बनवा रहे हैं लड्डू
दर्जनों समर्थक लड्डूओं की पैकिंग में जुटे हैं
जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धङकने बढी हुई हैं, रातों की नींद गायब है, वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ से भाजपा प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने व उनकी पैकिंग में जूटे हैं।
अपने काम में जूटे ये हलवाई राजनिती के गढ कहे जाने वाले भिवानी जिला के हैं। इतने बङे स्तर पर काम में जूटे ये हलवाई आज ही नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों से अपने यहां लड्डू बनाने में जूटे हैं। ये लड्डू किसी शादि समारोह के लिए नहीं बल्कि सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिहं के ऑॅर्डर पर तैयार कर रहे हैं। हर रोज जितने लड्डू बनते हैं उन्हे धर्मबीर सिंह के कार्यक्रता पैकिंग करने में जूट जाते हैं।
ये धर्मबीर सिंह की जीत के प्रति उत्साह और विश्वास को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं। यहीं नहीं, उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं। ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं। लड्डू के इतने बङे स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं। वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्सवस्त हैं।
बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं। धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि अढाई लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें।
बाइट- सत्तू हलवाई व समर्थक बलवान व सत्यनारायणBody:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 22 मई।
भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने शुरू की जीत के जश्न की तैयारी
30 क्विंटल लाड्डूओं का दिया गया है ऑर्डर
कुछ समर्थक अपने तौर पर अलग से बनवा रहे हैं लड्डू
दर्जनों समर्थक लड्डूओं की पैकिंग में जुटे हैं
जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धङकने बढी हुई हैं, रातों की नींद गायब है, वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ से भाजपा प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने व उनकी पैकिंग में जूटे हैं।
अपने काम में जूटे ये हलवाई राजनिती के गढ कहे जाने वाले भिवानी जिला के हैं। इतने बङे स्तर पर काम में जूटे ये हलवाई आज ही नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों से अपने यहां लड्डू बनाने में जूटे हैं। ये लड्डू किसी शादि समारोह के लिए नहीं बल्कि सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिहं के ऑॅर्डर पर तैयार कर रहे हैं। हर रोज जितने लड्डू बनते हैं उन्हे धर्मबीर सिंह के कार्यक्रता पैकिंग करने में जूट जाते हैं।
ये धर्मबीर सिंह की जीत के प्रति उत्साह और विश्वास को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं। यहीं नहीं, उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं। ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं। लड्डू के इतने बङे स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं। वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्सवस्त हैं।
बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं। धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि अढाई लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें।
बाइट- सत्तू हलवाई व समर्थक बलवान व सत्यनारायणConclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 22 मई।
भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने शुरू की जीत के जश्न की तैयारी
30 क्विंटल लाड्डूओं का दिया गया है ऑर्डर
कुछ समर्थक अपने तौर पर अलग से बनवा रहे हैं लड्डू
दर्जनों समर्थक लड्डूओं की पैकिंग में जुटे हैं
जहां एक तरफ मतगणना को लेकर लोकसभा उम्मीदवारों की धङकने बढी हुई हैं, रातों की नींद गायब है, वहीं दूसरी तरफ भिवानी-महेन्द्रगढ से भाजपा प्रत्याशी जीत से पहले जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। सांसद धर्मबीर सिंह तो सामने नहीं आ रहे, लेकिन उनके समर्थक उनके ऑॅर्डर पर जश्न के दौरान बांटे जाने वाले लड्डू बनवाने व उनकी पैकिंग में जूटे हैं।
अपने काम में जूटे ये हलवाई राजनिती के गढ कहे जाने वाले भिवानी जिला के हैं। इतने बङे स्तर पर काम में जूटे ये हलवाई आज ही नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों से अपने यहां लड्डू बनाने में जूटे हैं। ये लड्डू किसी शादि समारोह के लिए नहीं बल्कि सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिहं के ऑॅर्डर पर तैयार कर रहे हैं। हर रोज जितने लड्डू बनते हैं उन्हे धर्मबीर सिंह के कार्यक्रता पैकिंग करने में जूट जाते हैं।
ये धर्मबीर सिंह की जीत के प्रति उत्साह और विश्वास को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मबीर सिंह की तरफ से हलवाईयों को 30-35 क्विंटल लड्डू बनाने के ऑॅर्डर दिए गए हैं। यहीं नहीं, उनके समर्थक भी अपने-अपने स्तर पर लड्डू बनवा रहे हैं। ये सारे लड्डू जीत के बाद मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बांटे जाने हैं। लड्डू के इतने बङे स्तर पर ऑॅर्डर पाने वाले हलवाई सत्तू खासे खुश हैं। वहीं चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थक भी अपने नेता की जीत को लेकर पूरे आश्सवस्त हैं।
बता दें कि अपनी जीत को लेकर चौधरी धर्मबीर सिंह ना केवल लड्डू बनवा रहे हैं बल्कि कुछ रोज पहले वो लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रताओं की बैठक भी ले चुके हैं और इन बैठकों में जीत को लेकर कार्यक्रताओं का आभार जता चूके हैं। धर्मबीर सिंह का दावा है कि वो पहले से दो गुणा यानि अढाई लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगें।
बाइट- सत्तू हलवाई व समर्थक बलवान व सत्यनारायण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.