ETV Bharat / state

होम आईसोलेशन वाले मरीजों के लिए भिवानी प्रशासन का बड़ा ऐलान, घर पर ही दी जाएगी कोरोना किट और ऑक्सीजन - भिवानी कोरोना जांच

भिवानी में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा है कि शहर के सभी वार्डों में 31 मई तक घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते फोगिंग भी कराई जाएगी. वहीं कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए टीमें गठित की जाएंगी.

deputy-commissioner-jaybir-singh-arya-says-that- Corona test will be done door to door in Bhiwani
भिवानी में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए कराई जाएगी फोगिंग- उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:48 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच के लिए टीमें गठित कर शहर के प्रत्येक घर जाकर जांच का कार्य किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति का उपचार आइसोलेशन सेंटर में किया जाएगा.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवाना चाहता है तो उसे घर पर ही कोविड किट और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि गंभीर मरीजों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. डीसी ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाएं. साथ ही डीसी ने कहा कि वैक्सीन के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी के गावों में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की ओर रुझान, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे वैक्सीनेशन कैंप

उपायुक्त जयबीर सिंह ने बताया कि शहर में वैक्सीन लगवाने के लिए पार्षद सिविल सर्जन से संपर्क करके शिविर भी आयोजित करवा सकते हैं. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीमों के जरिए जिला में प्रतिदिन 2 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

डीसी ने बताया कि कोरोना को लेकर पार्षद शहर के अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम करें जिससे कि कोरोना को हराया जा सके. डीसी ने कहा कि दुकान, शराब के ठेके, विवाह समारोह के लिए मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं. डीसी ने लोगों से अपली करते हुए कहा कि लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करें.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस जिले के 70 गांव हॉटस्पॉट घोषित

उपायुक्त ने बताया कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा रेट तय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस को देखते हुए जिला शिक्षा बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. डीसी ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का प्राथमिक स्तर पर स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ब्लैक फंगस के गंभीर मरीजों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक और अग्रोहा भेजा जा रहा है.

भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच के लिए टीमें गठित कर शहर के प्रत्येक घर जाकर जांच का कार्य किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति का उपचार आइसोलेशन सेंटर में किया जाएगा.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवाना चाहता है तो उसे घर पर ही कोविड किट और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि गंभीर मरीजों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. डीसी ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाएं. साथ ही डीसी ने कहा कि वैक्सीन के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी के गावों में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की ओर रुझान, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे वैक्सीनेशन कैंप

उपायुक्त जयबीर सिंह ने बताया कि शहर में वैक्सीन लगवाने के लिए पार्षद सिविल सर्जन से संपर्क करके शिविर भी आयोजित करवा सकते हैं. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीमों के जरिए जिला में प्रतिदिन 2 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

डीसी ने बताया कि कोरोना को लेकर पार्षद शहर के अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम करें जिससे कि कोरोना को हराया जा सके. डीसी ने कहा कि दुकान, शराब के ठेके, विवाह समारोह के लिए मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं. डीसी ने लोगों से अपली करते हुए कहा कि लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करें.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस जिले के 70 गांव हॉटस्पॉट घोषित

उपायुक्त ने बताया कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा रेट तय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस को देखते हुए जिला शिक्षा बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. डीसी ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का प्राथमिक स्तर पर स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ब्लैक फंगस के गंभीर मरीजों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक और अग्रोहा भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.