भिवानी: शहर के लक्ष्मी नगर निवासी मनोज यादव की हत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते शनिवार को विभिन्न जन संगठनों जन संघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति, महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकैडमी, किसान सभा, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी के युवा कल्याण संगठन की ओर से खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृषि मंत्री जयप्रकाश लाल की आवास पर प्रदर्शन किया तथा मांग की कि मामला सीबीआई के हवाले किया जाए.
संगठनों की ओर से ज्ञापन मंत्री के प्रतिनिधि बलवान सिंह जांगड़ा को सौंपा. मंत्री के आवास पर बैरिकेट लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर था. इससे पहले बीपीएस स्कूल के पास पार्क में एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता सूबेदार गोपी राम यादव ने की. मंच का संचालन सुरेश सैनी ने किया. सभा में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि जब तक मनोज के हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाते. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वही मनोज की पांचों बहनों ने एक दिसंबर से लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 3104 कोरोना मरीज, 25 मरीजों की मौत
बता दें कि, 18 सितंबर को मनोज यादव की संजय मेमोरियल कॉलेज रोड के पास अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने मनोज यादव के शरीर को जलाने का भी प्रयास किया था. पुलिस को मनोज की अधजली लाश बरामद हुई थी. जिस संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.