भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर), डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष-2018 (रि-अपीयर) और द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) जनवरी-2020 की परीक्षाएं प्रदेशभर में कल से शुरू होने जा रही है. इन परीक्षाओं के व्यवस्थित तरीके से संचालन की तैयारियाँ पूरी हो गई है. ये परीक्षाएं 17 जनवरी तक चलेंगी.
कल से शुरू हो रहे हैं एक्जाम
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 12098 परीक्षार्थी 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 52 केंद्र अधीक्षक और 541 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है.
ये भी जानें- CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग
उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) के 1591 परीक्षार्थी होगें, जिनमें 813 महिलाएं और 778 पुरूष, डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष-2018 (रि-अपीयर) के 7,604 परीक्षार्थी होगें, जिनमें 4,581 महिलाएं और 3,023 पुरूष तथा डी.एल.एड. द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) के 2,903 परीक्षार्थी होगें, जिनमें 1,635 महिलाएं व 1,268 पुरूष शामिल है.
47 उड़नदस्तों की व्यवस्था
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल और अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 47 उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारेगें. इनमें बोर्ड अध्यक्ष उड़नदस्ता -01, उप-सचिव उड़नदस्ता -01, नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ता -01, बोर्ड अध्यक्ष द्वारा गठित जिला स्तर के विशेष उड़नदस्ते -22 और जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ते -22 शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था और धारा-144 लागू करने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखे गए है.