भिवानी: मौसम में आए बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है. भिवानी में आज हुई हल्की बारिश से अनाज मंडी के निचले जगहों पर पानी भर गया, जिसके चलते मंडी में रखी गेहूं और सरसों की फसल भीग गई.
गनीमत रही कि हल्की बारिश थी, यदि तेज बारिश होती है तो मंडी में रखा सारा फसल बर्बाद हो जाता. बता दें कि गेहूं और सरसों की फसले कटकर अनाज मंडी में आ चुकी है. इस हल्की से बारिश ने प्रशासन की बदइंतजामी की पोल खोलकर रख दी है. बड़ी मात्रा में किसानों के खेतों से गेहूं और सरसों की आवक पहुंच चुकी है.
ये भी जानें-नूंह ने ऑरेंज जोन में कैसे बनाई जगह बता रहे हैं सीएमओ वीरेंद्र सिंह यादव
अगर अब इन फसलों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया तो किसान और आढ़ती को बड़ा नुकसान हो सकता है. इस बारे में जब मंडी में आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हल्की बारिश हुई है, जिसके चलते कुछ अनाज के कट्टे नीचे रखे हुए थे, उनमें पानी भरा है. इन सभी का उठान करवा कर दूसरे स्थान पर रखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस गेहूं को सुखाकर फिर से दोबारा कट्टो में डाला जाएगा. व्यापारियों ने कहा कि मंडी में मजदूरों की बड़ी किल्लत भी है, जिसके चलते मंडी में गेहूं का उठान तेजी से नहीं हो पा रहा है.