भिवानी: नगर परिषद के आगे सभी पार्षद और उपप्रधान मामन चंद सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर धरने पर बैठ गए. अपनी मांगों को ना माने जाने पर नगर परिषद के 31 पार्षद सहित उपप्रधान ने सरकार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी.
इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो उनके पैसे आने थे वो अभी तक नहीं आए हैं. इसी बात को लेकर नाराज लोगों ने नगर परिषद का गेट बंद कर दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो हम आत्मदाह कर लेंगे.
नगर परिषद के उप प्रधान मामन चंद ने कहा अगर सरकार 24 घंटे में हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा. मामन चंद ने कहा कि आज जो इतनी भीड़ इकट्ठा हुई है ये तो सिर्फ एक छोटा सा ट्रेलर है. अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: फर्जी पुलिस अफसर बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे मकानों को तोड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो किश्त आने वाली थी उनमें से एक भी किश्त अभी तक नहीं आई है.