भिवानी: एक तरफ किसान जहां फसल खरीद के दौरान टोकन को लेकर परेशान हैं तो वहीं नंबर नहीं आने के कारण कई दिनों से लगातार मंडियों में फसल लेकर पहुंचे किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं. किसानों की समस्या सिर्फ यहां नहीं खत्म हुई, बल्कि कपास कपास भंडारण के लिए समुचित जगह नहीं होने के कारण 25 से 29 नवंबर को अनाज मंडी में कपास की खरीद नहीं की जाएगी.
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के इंचार्ज बनवारी लाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल कपास भंडारण के लिए उपयुक्त जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में 25 से 29 नवंबर को कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई अनाज मंडी भिवानी में कपास की खरीद नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर से कपास की खरीद भिवानी में फिर से शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:जींद में कई दिनों का राशन लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे पंजाब के किसान
दरअसल कपास भंडारण के लिए समुचित जगह नहीं होने के कारण कपास की खरीद बंद कर दी गई. 5 दिन तक कपास की खरीद बंद कर दी गई हैं कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के इंचार्ज बनवारी लाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर से कपास की खरीद फिर से शुरू की जाएगी.