भिवानी: पिछले एक साल से कोविड महामारी से जूझ रहे देशवासियों को वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया हैं. जल्द ही अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए हरियाणा प्रदेश के हर जिला में सात जनवरी को भारत सरकार द्वारा मंजूर की गई कोविड की वैक्सीन लगाने के लिए ड्राई रन किया जाएगा.
जिले में तीन स्थानों पर होगा ड्राई रन
इसके लिए हर जिला में तीन स्थानों को चुना गया है, जहां पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा. इसी के तहत भिवानी जिला के लोहारू व जुई दो ग्रामीण क्षेत्र व एक शहरी क्षेत्र भिवानी में वैक्सीनेशन का ड्राईरन आयोजित किया जाएगा.
इस बारे में भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जहां पर टीके लगने है, उस स्थान पर तीन कमरों का सैटअप तैयार किया गया है.
कैसे होगा ड्राई रन?
पहले कमरे में वैक्सीन लगने के लिए पंजीकृत हुए व्यक्तियों के लिए सैनेटाईज वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. दूसरे कमरे में लाभार्थी का फिजिकल वैरीफिकेशन तथा वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए ऐप पर पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा किया जाएगा.
तीसरे कमरे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद ऑबजर्वेशन के लिए आधा घंटा मरीज को मैडिकल स्टाफ की देखरेख में रखा जाएगा. यदि किसी भी व्यक्ति, जिसे टीका लगा है उसे कोई एलर्जी या अन्य रिऐक्शन होता है तो संबंधित जरूरी दवाईयों का प्रबंध अलग से बनाए गए चौथे ओब्र्जवेशन रूम में किया गया हैं.
मैसेज के जरिए वैक्सीनेश की मिलेगी तारीख
सीएमओ ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को टीका लगेगा, उसके फोन पर एसएमएस के माध्यम से मैसेज आ जाएगा तथा चार सप्ताह बाद दूसरा टीका लगने पर दूसरा मैसेज आने के साथ ही फोन पर एक वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध होगा. पहले चरण में चिकित्सकों, पैरा मैडिकल स्टाफ, एएनएम, फार्मासिस्ट का टीकाकरण किया जाएगा.