भिवानी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में मंगलवार और वारवार को 26 नए केस सामने आए हैं. जिसमें गत मंगलवार को शाम को 26 नए केस सामने आए. 28 मरीज हुए डिस्चार्ज. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना के कुल 251 एक्टिव केस है.
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना 26 नए मामले सामने आए है उन्हेंने बताया कि अब तक जिला में कुल 5991 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 5615 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 251 एक्टिव केस है. वीरवार को जिला से 900 सैंपल लिए गए.
सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है और किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हैल्पलाईन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है. वहीं सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर न. 01664242130, 9050397313 और हैल्पलाईन न0 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत