भिवानी: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर से डरा रहा है. एक महीने के अंदर कोरोना के मरीजों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटों में हरियाणा में 8 सौ 98 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 339 हो गई है. हरियाणा का फरीदाबाद और गुरुग्राम जिला कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बाकी जिलों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच हरियाणा के भिवानी जिले से थोड़ी राहत की खबर है.
भिवानी में कोरोना के 6 मरीजों में से तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं. सभी 6 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया था. चिकित्सा अधिकारियों ने होम विजिट कर उनकी देखभाल की. जिसका नतीजा रहा कि 6 में से तीन कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं. अब भिवानी में कोरोना के 3 एक्टिव मरीज बचे हैं. जिनका इलाज चल रहा है. भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. भिवानी जिला में 6 एक्टिव केस थे, जिनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. हर रोज 500 से अधिक कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि खांसी जुकाम के मरीज यदि पॉजिटिव मिलते हैं, तो उनका जीनोम सीक्वेंस करवाया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित चौथी लहर से बचने के लिए नियमों की पालना करें. सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मास्क लगाएं ,समय-समय पर हाथ धोएं ताकि कोरोना से बचा जा सके. बता दें कि भिवानी का रिकवरी रेट 97.53 है. अभी तक कोरोना के चलते भिवानी में 668 लोग दम तोड़ चुके हैं.