भिवानी: जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि कोरोना के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.इनमें से एक महिला को वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद से ही परेशानी होने लगी थी.
जिले में कोरोना कहर बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 7 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को 3 महिलाओं सहित 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव चांग निवासी 82 साल की जुही बाई की कोरोना से मौत हो गई. गांव लीलस निवासी 78 साल के राजाराम की भी कोरोना के चलते मौत हो गई.
वहीं तीसरे मामले में सिवानी निवासी दर्शनलाल को पहले से शुगर की बीमारी थी. मंगलवार को उन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल ले जाया गया.इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इलाज के दौरान इनका भी निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना का ये स्ट्रेन है सबसे ज्यादा घातक, डॉक्टर से जानिए कैसे रखें अपना ध्यान
चाैथे मामले में शहर की नई बस्ती निवासी 75 साल की मूर्ति देवी को 12 अप्रैल को कोरोना टीके की पहली डोज दी गई थी. उसी दिन से उन्हें दस्त, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
इसके बाद सोमवार को परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए. यहां आराम नहीं होने पर मंगलवार को उन्हें शहर के दूसरे निजी अस्पताल में लाया गया. यहां वह कोरोना पॉजिटिव मिलीं. इलाज के दौरान इनका भी निधन हो गया. पांचवें मामले में गांव लेघां हेतवान निवासी 39 साल की सुनीता देवी की मौत हो गई. सुनीता देवी को पहले से काेई बीमारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर करें ये काम, तो कोरोना टेस्ट करवाने की भी जरूरत नहीं- डिप्टी सीएमओ