ETV Bharat / state

भिवानी: सेक्टर 13 में पक्की गली का निर्माण कार्य शुरू, बिजली की समस्या का भी हुआ समाधान - Bhiwani Sector 13 Power Problem Solution

भिवानी के सेक्टर 13 में लंबित पड़े कई कार्यों को पूरा करने का काम शनिवार से शुरू हो गया है. इसमें पक्की गली बनाने से लेकर बिजली की समस्या आदि कई मांगे थी.

Construction of street started in Sector 13 in bhiwani
Construction of street started in Sector 13 in bhiwani
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:06 PM IST

भिवानी: जिले के सेक्टर 13 में लंबे समय से चली आ रही गली को पक्का करने की मांग शनिवार को पूरी हो गई. सेक्टर 13 के वार्ड नंबर 1 में पूर्व चेयरमैन, वार्ड नंबर 1 के पार्षद और हुड्डा वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान श्री विजय पचगांवा ने गली की आधारशिला रखी.

बता दें कि सेक्टर वासियों की ये मांग काफी दिनों से चली आ रही थी. वो आज पूरी हो गई. इससे पहले विजय पचगांवा ने सेक्टर 13 में चली आ रही बिजली की समस्या को भी खत्म करवाया. इससे पहले सेक्टर 13 में बिजली की अत्यधिक समस्या थी. लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था.

नगर पार्षद विजय पचगांवा इस समस्या को उपायुक्त श्री अजय कुमार के सामने रखा. उपायुक्त महोदय ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जनता की इस समस्या तो तुरंत सुलझाया. उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मांगा था. लगभग 2 घंटे में ही पूरे सेक्टर की बिजली की समस्या दूर कर दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस बिखराव की ओर बढ़ रही है- दुष्यंत चौटाला

साथ ही विजय पचगांवा ने दो रोज पहले सेक्टर में बरसाती पानी की निकासी ना होने की मामला भी उपायुक्त महोदय के सामने रखा. उपायुक्त महोदय ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करवाते हुए ट्रैक्टर द्वारा पानी की निकासी का प्रबंध करवाया. इससे पहले पार्षद विजय पचगांवा ने सेक्टर के सभी पार्कों का सुधार करवाकर बड़े पार्क में ओपन जिम का भी निर्माण करवाया.

भिवानी: जिले के सेक्टर 13 में लंबे समय से चली आ रही गली को पक्का करने की मांग शनिवार को पूरी हो गई. सेक्टर 13 के वार्ड नंबर 1 में पूर्व चेयरमैन, वार्ड नंबर 1 के पार्षद और हुड्डा वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान श्री विजय पचगांवा ने गली की आधारशिला रखी.

बता दें कि सेक्टर वासियों की ये मांग काफी दिनों से चली आ रही थी. वो आज पूरी हो गई. इससे पहले विजय पचगांवा ने सेक्टर 13 में चली आ रही बिजली की समस्या को भी खत्म करवाया. इससे पहले सेक्टर 13 में बिजली की अत्यधिक समस्या थी. लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था.

नगर पार्षद विजय पचगांवा इस समस्या को उपायुक्त श्री अजय कुमार के सामने रखा. उपायुक्त महोदय ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जनता की इस समस्या तो तुरंत सुलझाया. उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मांगा था. लगभग 2 घंटे में ही पूरे सेक्टर की बिजली की समस्या दूर कर दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस बिखराव की ओर बढ़ रही है- दुष्यंत चौटाला

साथ ही विजय पचगांवा ने दो रोज पहले सेक्टर में बरसाती पानी की निकासी ना होने की मामला भी उपायुक्त महोदय के सामने रखा. उपायुक्त महोदय ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करवाते हुए ट्रैक्टर द्वारा पानी की निकासी का प्रबंध करवाया. इससे पहले पार्षद विजय पचगांवा ने सेक्टर के सभी पार्कों का सुधार करवाकर बड़े पार्क में ओपन जिम का भी निर्माण करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.