भिवानी: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए नया फरमान जारी किया है.बता दें कि निगम ने 5 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का भी आदेश जारी किया है.
बता दें कि अकेले भिवानी सर्कल में 1लाख 67000 से अधिक उपभोक्ता बिजली विभाग से अपना कनेक्शन लिए हुए हैं. बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बकाया बिलों की रिकवरी के लिए जेई स्तर पर ड्यूटी लगाई है. साथ ही कनेक्ट और डिस्कनेक्ट बिजली कनेक्शनों की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में कथित बीजेपी नेता की करतूत- महिला और उसकी बेटी को डंडो से पीटा, वीडियो वायरल
आम जनता से जुड़े बिजली बिल पर बिजली विभाग का चाबुक चलना शुरू हो गया है. लेकिन सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपए का बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग उसकी रिकवरी करने में असफल रहा है.भिवानी सर्कल में जन स्वास्थ्य विभाग पर 32 करोड़ 58 लाख, विभिन्न ग्राम पंचायतों पर 8 करोड़ 4 लाख, सिंचाई विभाग पर 26 करोड़ 41 लाख रुपए बकाया हैं.अब तक भिवानी सर्कल में 390 करोड़ रुपए विभिन्न विभागों और आम जनता के बीच बकाया के रूप में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: APMC एक्ट में संशोधन को लेकर 5 विधायकों की कमेटी गठित, बजट सत्र में देगी रिपोर्ट