भिवानी: डीजल और पेट्रोल के बढ़ रहे दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक शीशराम मेचू के नेतृत्व में लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर 80 लाख करोड़ की कमाई की है जबकि आम जनता महंगाई की मार से बेहाल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
कांग्रेस के जिला संयोजक शीशराम मेचू ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिस वजह से कोरोना काल में आम लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस ने पूरे देश में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है और सरकार से तेल के दाम में कटौती करने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: पेट्रोल-डीजल, पीटीआई टीचरों की बहाली की मांग पर कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि पिछले 22 दिनों में सरकार ने 20 बार डीजल और पेट्रोल के दाम बढाए हैं और इस तरह 80 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने गरीबों की जेब पर डाका डालकर कमा लिए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में यूपीए के शासनकाल के दौरान जब कच्चे तेल के भाव 108 डालर प्रति बैरल थे तब डीजल 50 रुपये लीटर बिकता था, लेकिन आज जब कच्चे तेल के दाम 43 डालर प्रति बैरल है और डीजल 80 रुपये के भाव बिक रहा है.