भिवानी : कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी (congress leader kiran Choudhry) एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि उनके बारे में दूसरी पार्टी में जाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही हैं. यह अफवाह कोई और नहीं बल्कि उनकी पार्टी के नेता ही फैला रहे हैं जो उनके कांग्रेस में रहने के कारण डरे हुए हैं.
किरण चौधरी ने अपने विरोधी कांग्रेसी नेताओं को लेकर कहा कि किरण चौधरी कहीं नहीं जाने वाली (kiran Choudhry On Congress Leaders) इसलिए वे अफवाह फैलाकर अपनी सेहत को खराब ना करें. किरण ने कहा कि उनके कांग्रेस में रहने से कुछ कांग्रेसी नेता डरे हुए हैं. वे चाहते हैं कि किरण चौधरी कांग्रेस में ना रहे लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के अंदर मजबूती के साथ काम कर रही हैं और कांग्रेस में ही रहकर मजबूती से काम करेगी.
कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी (congress leader kiran Choudhry) ने गुजरात चुनाव पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाद अभी गुजरात के चुनाव हैं. कई स्थानों पर भी चुनाव होने हैं. पार्टी अलग अलग स्थानों पर नेताओ को जिम्मेदारी देती रहती है. गुजरात में भी नेताओं को दायित्व दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया चलती रहती है. यही नहीं किरण चौधरी ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में अपना पक्ष रखने के लिए अपने प्रश्नों का खाका तैयार किया है जो आने वाले समय में विधानसभा स्तर में अपने प्रश्नों को उठाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएंगी. उन्होंने कहा कि लोगों की अनेक प्रकार की समस्या उनके सामने आ रही हैं और उनका पक्ष वे विधानसभा में रखेगी.