भिवानी: कॉमनवेल्थ विजेता बॉक्सर जैस्मिन (Commonwealth winning boxer Jasmine Lamboria) ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया है. जैस्मिन 6 महीने से हरियाणा सरकार व खेल मंत्री से अपने बेसिक कोच का तबादला रुकवाने की गुहार कर रही हैं. इस बार गोरों की जमीन बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भिवानी की बॉक्सर (Bhiwani Jasmine Lamboria won bronze medal) बेटियों ने अपने मुक्के के दम पर देश का गौरव बढ़ाया है.
बॉक्सर ने कहा कि वो 6 महीने से खेल मंत्री संदीप सिंह से अपने बेसिक कोच का तबादला (Request to stop transfer of basic coach) रुकवाने की गुहार लगा रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि महीनों से इस बॉक्सर बेटी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही. कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बॉक्सर बेटी जैस्मिन लंबोरिया के बेसिक कोच संदीप का 6 माह पहले भिवानी से हिसार तबादला कर दिया गया.
अब जैस्मिन अपने बेसिक कोच का तबादला रुकवाने के लिए हर किसी से गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि खुद खिलाड़ी रहे खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया है. जबकि हरियाणा सरकार की (Haryana Government Sports Policy) पॉलिसी है कि एक अच्छे खिलाड़ी के बेसिक कोच का तबादला नहीं होगा. बॉक्सर जैस्मिन का कहना है कि एक अच्छे खिलाड़ी को बेसिक कोच का तबादला ना करना हरियाणा सरकार की अच्छी पॉलिसी है. पर 6 महीने पहले मेरे बेसिक कोच का तबादला भिवानी से हिसार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: जांच के लिए चंडीगढ़ सेक्टर 26 के SHO को भेजी जूनियर कोच की शिकायत, खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप
तबादला रुकवाने के लिए वो खेल निदेशक व उसके बाद खेल मंत्री से गुहार लगा चुकी हैं. बॉक्सर जैस्मिन ने कहा कि उनकी गुहार की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी को लेकर वो सीएम मनोहर लाल को भी पत्र लिख चुकी हैं. जैस्मिन का कहना है कि अपने बेसिक कोच के तबादले से उसका खेल प्रभावित हुआ है. वो नेशनल चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाई. जैस्मिन ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से खेल मंत्री संदीप सिंह से अपने बेसिक कोच का तबादला रुकवाने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित