भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. लोकतंत्र के महापर्व में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बवानीखेड़ा महा विद्यालय की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. इसके साथ ही छात्राओं ने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भी लोगों को मतदान का महत्व समझाया.
भिवानी में छात्राओं ने चलाया जागरुकता अभियान
हाथों में झंडे-बैनर लिए लोगों को वोट का महत्व बता रही छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान बहुत जरूरी हैं. पांच साल में यही एक मौका आमजनता को मिलता है, जब वो अपने भविष्य के लिए नेता का चयन कर सकते हैं. छात्राओं ने कहा कि मतदाताओं को बगैर किसी वर्ग, जाति, धन, बल के दबाव में आए, जनता के लिए काम करने वाले व्यक्ति को अपना मत देना चाहिए.
ये भी पढ़िए: ट्रेन को तरस रहे मेवात से राहुल का वादा, सरकार बनी तो जल्द तैयार होगी गुरुग्राम-नूंह-अलवर रेलवे लाइन
छात्राओं ने निकाली रैली
बवानीखेड़ा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके कॉलेज की छात्राएं डोर-टू-डोर अभियान और चेतना रैली के जरिए लोगों को जागरुक कर रही है, ताकि 21 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और एक काबिल नेता को चुने. गौरतबल है 21 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. वहीं सभी पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तक हरियाणा के रण में कूच चुके हैं.