भिवानी: जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीर का आ रहा है. वैसे-वैसे सीएम फ्लाइंग एक्शन मोड में आ रही है. भिवानी में रोहतक से आई सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्लास्टिक थैली के स्टोर पर छापेमारी कर तीन क्विंटल थैली बरामद की है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्टोर मालिक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है.
दरअसल जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम बिजली मोड़ पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम ने एक दुकान के साथ बने गोदाम में छापेमारी की. तो वहां रखी प्लास्टिक की थैलियों के स्टॉक को देख सभी हैरान रह गए. आनन-फानन में नगर परिषद से ट्रैक्टर बुलाकर इन थैलियों को बोरों में भरकर कब्जे में लिया गया.
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आजाद ढांडा ने बताया कि खुद पीएम मोदी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक प्रयोग ना करने की अपील करते हैं. लोगों को कपड़े व जूट के थैले बांटकर जागरूक किया जा रहा है, पर कुछ दुकानदार प्लास्टिक की थैली के प्रचलन को रोक नहीं रहे. उन्होंने बताया कि आज एक दुकान से तीन क्विंटल थैली बरामद कर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि उनका ये अभियान आगे जारी रहेगा.
आजाद ढांडा ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण व सीवरेज ब्लॉकेज का कारण बनने वाले प्लास्टिक का स्टोक व प्रयोग गैरकानूनी है, पर कुछ दुकानदार व लोग चंद पैसे व सहुलियत मान कर सब कुछ अनसुना कर देते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सीएम फ्लाइंग आगे भी एक्शन मोड में रहेगी.
बता दें कि, त्यौहारों के सीजन में मिलावटखोरी रोकने, टैक्स की चोरी बंद करवाने व पर्यावरण को बर्बाद होने से बचाने के लिए सीएम फ्लाइंग कुछ दिनों से प्रदेश भर में एक्शन मोड में है. इसी के तहत रोहतक सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार को भिवानी में नगर परिषद की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: टोहाना: CM फ्लाइंग की रेड से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप