भिवानी: त्योहारी सीजन में अगर आप मिठाई खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाईए. इन दिनों मिठाई के नाम पर बाजार में जहर बेचा जा रहा है. बिना लाइसेंस के मिलावटखोर मिटाई का कारखाना चला रहे हैं. त्योहार पर बढ़ रही मिलावट खोरी को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग और सीएम फ्लाईंग की टीम भी एक्टिव मोड में है.
शनिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी के दादरी गेट के पास स्थित ढाणा रोड पर एक फैक्ट्री में छापा मारा और भारी मात्रा में नकली मिठाइयां पकड़ी. फैक्ट्री में बिना लाईसेंस के नामी कंपनियों के नाम पर बतीसा और सोन पपड़ी बनाई जा रही थी. सीएम फ्लाईंग, स्वास्थ्य विभाग और फूड सप्लाई डिपार्टमेंट की संयुक्त कार्रवाई में नकली मीठे के इस धंधे का भंडाफोड़ हुआ.
ये भी पढ़ें- पानीपत में गोदाम पर CM फ्लाइंग का छापा, नकली मिठाइयों में मिली मरी मक्खियां
भिवानी फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सुखबीर और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर पुनीत शर्मा ने बताया कि उन्हे बगैर लाईसेंस के मिठाईयां बनाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर उन्होंने भिवानी के ढाणा रोड पर स्थित एक मिठाई प्लांट पर छापेमारी की. यहां पर 550 किलोग्राम सोन पपड़ी और 1400 किलोग्राम पतीसा तैयार मिला, जिसकी क्वालिटी बहुत खराब थी.
मिठाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं और उन्हे जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है. इसके साथ ही खराब क्वालिटी के माल को नष्ट करने का काम भी किया जा रहा है. मिठाई बनाने में प्रयोग किए जा रहे सात घरेलू गैस सिलेंडर भी पकड़े गए हैं. जबकि कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जाना चाहिए था.
फूड सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि आम लोगों को भी त्योहारी सीजन में अपने स्वास्थ्य को देखते हुए मिठाई खरीदने में सावधानी बरतनी चाहिए. जिस पैकिंग पर बैच नंबर और पता बनाने की तिथि ना लिखी हो, उसको ना खरीदें. ऐसे खाने के सामान की पैकिंग मिलने पर खाद्य पूर्ति विभाग या पुलिस को सूचना दें ताकि मीठा के नाम पर जहर बेच रहे इन लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें- कैसे करें असली और नकली मिठाइयों की पहचान? खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान