भिवानी: जिले में नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ये अभियान सीएम विंडो पर लगी शिकायतों के आधार पर चलाया गया. आपको बता दें कि इस अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद को इस समस्या के निपटारे को लेकर कई बार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद भिवानी नगर परिषद ने पूरे शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
जिले में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
शहर भर से अवैध चबूतरों पर चलाया पीला पंजा चला कर इस अभियान को खत्म किया. आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर परिषद ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर मे अवैध रूप से बने मकानों के बाहर चबूतरों पर जेबीसी द्वारा अवैध कब्जों को हटाया गया है. नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव ने बताया कि शहर से सीएम विंडो पर काफी शिकायत आई हुई थी कि शहर में अतिक्रमण ज्यादा है.
ये भी जाने- भिवानी: 22 साल के युवक का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बार-बार मिल रही थी शिकायत
जहां-जहां की शिकायत आई थी. वहां शहर में पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अवैध कब्जे वाले कॉलोनियों में जेसीबी द्वारा तोड़ने का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतों पर अमल करते हुए इस अभियान को आगे भी चलाया जायेगा.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
उप चेयरमैन मामन चंद ने बताया कि वह जनता को बार-बार जागरुक करते रहते है. लेकिन उसके बावजूद भी जनता अवैध कब्जे और अतिक्रमण करती है, जिससे आमजन को आने-जाने में और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. अंत में उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस तरह के कार्यों पर सख्त है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा.