भिवानी: सोमवार को भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि फीस में 30 प्रतिशत फीस की कटौती की जाए. साथ ही परीक्षा लेकर उन्हें जल्द से जल्द डिग्री उपलब्ध कराई जाए. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया.
प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रधान परविंदर सिंह ने बताया कि करोना महामारी के कारण काम धंधे प्रभावित हैं और जिन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सैलरी मिलती थी उसमें भी कटौती हुई है, इसलिए उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की 30 प्रतिशत फीस माफ करे.
ये भी पढ़िए: ऑनलाइन पढ़ाई हुई मुश्किल तो हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले में शुरू हुई मोहल्ला पाठशाला
इसके साथ ही छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बार-बार अपना निर्णय बदल रहा है. कभी परीक्षा लेने की बात होती है और कभी परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है. ऐसे में छात्राओं ने जल्द परीक्षा कराकर उन्हें डिग्री देने की भी मांग की.