ETV Bharat / state

भिवानी: कोहरे के चलते 14 ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन, यात्रा करने से पहले चैक करें लिस्ट

कोहरे का असर अब ट्रेनोंं पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित 14 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया (Change in train timing Haryana) है.

Change in train timing Haryana
Change in train timing Haryana
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:14 PM IST

भिवानी: प्रदेश में बढ़ते कोहरे (fog in Haryana) से जहां एक तरफ लोगों को सड़क पर वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है. वहीं कोहरे ने ट्रेनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके चलते पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर (Change in train timing Haryana) दिया गया है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाण्ज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोहरे के चलते 14 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रैना ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा, भगत की कोठी-कामख्या रेलसेवा, बीकानेर-गुवाहाटी रेलसेवा, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा, अजमेर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा, कामख्या-भगत की कोठी रेलसेवा, अगरतला-फिरोजपुर, बाडमेर-गुवाहाटी रेलसेवा, फिरोजपुर-अगरतला रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित ट्रेनों के समय में ये परिवर्तन किया गया है. साथ ही अनिल रैना ने यात्रियों से इन ट्रेनों के समय सारिणी देखने के पश्चात ही सफर करने की अपील की है. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- Festival Special Trains: क्रिसमस और नए साल के लिए बीकानेर रेलवे मंडल ने चलाई 6 स्पेशल रेल

बता दें कि बीकानेर मंडल द्वारा हाल ही में रेल यात्रियों के लिये यात्रियों के लिए स्पेशल रेल सेवा चलाने की घोषणा भी की गई थी. त्योहार के सीजन और नए साल को देखते हुए बीकानेर मंडल ने 6 स्पेशल रेल सेवाओं (Festival special trains) का संचालन किया है. साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रेलवे विभाग ने रेल के कुछ डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी (Railways increased coaches) भी की है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने कुछ डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की थी. हालांकि कुछ स्थानों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित है. इसके साथ ही किसान आंदोलन के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं का भी पुन: संचालन किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

भिवानी: प्रदेश में बढ़ते कोहरे (fog in Haryana) से जहां एक तरफ लोगों को सड़क पर वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है. वहीं कोहरे ने ट्रेनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके चलते पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर (Change in train timing Haryana) दिया गया है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाण्ज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोहरे के चलते 14 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रैना ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा, भगत की कोठी-कामख्या रेलसेवा, बीकानेर-गुवाहाटी रेलसेवा, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा, अजमेर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा, कामख्या-भगत की कोठी रेलसेवा, अगरतला-फिरोजपुर, बाडमेर-गुवाहाटी रेलसेवा, फिरोजपुर-अगरतला रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित ट्रेनों के समय में ये परिवर्तन किया गया है. साथ ही अनिल रैना ने यात्रियों से इन ट्रेनों के समय सारिणी देखने के पश्चात ही सफर करने की अपील की है. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- Festival Special Trains: क्रिसमस और नए साल के लिए बीकानेर रेलवे मंडल ने चलाई 6 स्पेशल रेल

बता दें कि बीकानेर मंडल द्वारा हाल ही में रेल यात्रियों के लिये यात्रियों के लिए स्पेशल रेल सेवा चलाने की घोषणा भी की गई थी. त्योहार के सीजन और नए साल को देखते हुए बीकानेर मंडल ने 6 स्पेशल रेल सेवाओं (Festival special trains) का संचालन किया है. साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रेलवे विभाग ने रेल के कुछ डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी (Railways increased coaches) भी की है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने कुछ डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की थी. हालांकि कुछ स्थानों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित है. इसके साथ ही किसान आंदोलन के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं का भी पुन: संचालन किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.