भिवानी: कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने जारी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन का पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने एक सरहानीय कदम उठाया है.
विश्वविद्यालय उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने बताया कि विद्यार्थियों को उनके घर पर ही ऑनलाइन क्लास दी जाएगी. इसके अलावा आवश्यक पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट Cblu.ac.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी जानें-कोरोना फ्री हुआ भिवानी, दोनों मरीज हुए ठीक
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को चिंता और तनाव मुक्त कर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन परामर्श और काउंसिलिंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों के हेल्पलाइन नंबर 9468515045 पर प्रो. राधेश्याम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और मोबाइल नंबर 9466818568 पर डॉ. सतबीर सिंह से संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी लॉकडाउन का प्रत्येक नागरिक को पालन करना चाहिए, ताकि देश को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सके.