ETV Bharat / state

भिवानी में गेहूं और सरसों की हुई बंपर खरीद, जानें अलग-अलग जिले के आंकड़े

भिवानी की मंडी और खरीद केंद्रों पर लगातार गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए भी सरकार की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

bumper purchase of wheat and mustard in bhiwani
bumper purchase of wheat and mustard in bhiwani
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:37 PM IST

भिवानी: जिले में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्रों पर 11 मई तक एक लाख 46 हजार 53 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 11 मई तक जिले में एक लाख 8 हजार 144 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

जिले में अब तक गेहूं की खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार 11 मई तक जिला भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 25 हजार 25 मीट्रिक टन, चांग में 6245, लोहारू में 9452, ढिगावा में 8484, खरक कलां में 4083, राधा सत्संग भवन भिवानी में 2771, दिनोद में 326, नंदगांव में 541, तिगड़ाना में 6906, मिताथल में 7303, भैणी जाटान में 8260, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 2347, बवानीखेड़ा में 20119, बामला में 419, लोहानी में 295, बहल 4292, जुई में 10291, लेघा हेतवान में 3038, बड़वा में 271, खेल परिसर मंढोली कलां में 655, नया बस स्टैंड सिवानी में 6631, धनाना में 8167, मिरान में 1027, तोशाम मंडी में 5937, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 2310 और बलियाली मेें 958 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.

जिले में सरसों की खरीद

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो 11 मई तक जिला में एक लाख 8 हजार 144 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. भिवानी अनाज मंडी में 6763 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 6528, बामला में 3242, चांग में 2132, कैरू मेें 5210, बुढ़ेड़ा में 1900, ढिगावा में 4386, लोहारू में 3680, सोहासंड़ा मेें 1870, बहल में 5357, बुद्धशैली में 2389, भेरा में 2363, चैहड़कला में 1498, कासनी खुर्द में 2602, मिठी में 3199, सिधनवा में 2356, मंढोली कलां में 646, बवानीखेड़ा में 6900, तोशाम में 4995, सिवानी में 4890, दिनोद में 2140, ओबरा में 2118, मिरान में 2732, जुई में 5267, नंदगांव में 3070, बलियाली में 3099, कालौद में 2598, गुरेरा में 2329, पाजू में 2133, बिधनोई में 1275, कुड़ल में 2117, ईशरवाल में 3234, बड़वा में 1140 और पटौदी में 1986 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

भिवानी: जिले में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्रों पर 11 मई तक एक लाख 46 हजार 53 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 11 मई तक जिले में एक लाख 8 हजार 144 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

जिले में अब तक गेहूं की खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार 11 मई तक जिला भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 25 हजार 25 मीट्रिक टन, चांग में 6245, लोहारू में 9452, ढिगावा में 8484, खरक कलां में 4083, राधा सत्संग भवन भिवानी में 2771, दिनोद में 326, नंदगांव में 541, तिगड़ाना में 6906, मिताथल में 7303, भैणी जाटान में 8260, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 2347, बवानीखेड़ा में 20119, बामला में 419, लोहानी में 295, बहल 4292, जुई में 10291, लेघा हेतवान में 3038, बड़वा में 271, खेल परिसर मंढोली कलां में 655, नया बस स्टैंड सिवानी में 6631, धनाना में 8167, मिरान में 1027, तोशाम मंडी में 5937, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 2310 और बलियाली मेें 958 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.

जिले में सरसों की खरीद

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो 11 मई तक जिला में एक लाख 8 हजार 144 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. भिवानी अनाज मंडी में 6763 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 6528, बामला में 3242, चांग में 2132, कैरू मेें 5210, बुढ़ेड़ा में 1900, ढिगावा में 4386, लोहारू में 3680, सोहासंड़ा मेें 1870, बहल में 5357, बुद्धशैली में 2389, भेरा में 2363, चैहड़कला में 1498, कासनी खुर्द में 2602, मिठी में 3199, सिधनवा में 2356, मंढोली कलां में 646, बवानीखेड़ा में 6900, तोशाम में 4995, सिवानी में 4890, दिनोद में 2140, ओबरा में 2118, मिरान में 2732, जुई में 5267, नंदगांव में 3070, बलियाली में 3099, कालौद में 2598, गुरेरा में 2329, पाजू में 2133, बिधनोई में 1275, कुड़ल में 2117, ईशरवाल में 3234, बड़वा में 1140 और पटौदी में 1986 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.