भिवानी: डीएलएड की चल रही परीक्षा के दौरान हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. डॉ. जगबीर सिंह ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. जगबीर सिंह ने नकल कर रहे युवक को पकड़ा, साथ ही उन्होंने परीक्षकों को नकल नहीं होने देने के निर्देश दिए. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में होने वाली नकल पर नकेल लगाने के लिए वो और उनका पूरा विभाग काम कर रहा है. जगह-जगह औचक निरीक्षण कर नकल को रोकने की कोशिश की जा रही है.