भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुक्रवार को भले ही बजट में करोड़ों की सौगात दी हो, लेकिन भिवानी मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी बंसीलाल से बदलकर मंगल सेन के नाम पर रखे जाने को लेकर ब्राह्मण सभा द्वारा आपत्ति जताई गई.
उनके द्वारा रोष स्वरूप मनोहर सरकार का पुतला फूंका गया. साथ ही उनका कहना था कि किसी अन्य संस्था का नाम मंगल सिंह के नाम पर रख दिया जाए. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेडिकल कॉलेज का नाम पंडित नेकी राम के नाम ही रखा जाए.
ये भी पढ़ें: नांगल चौधरी: महापुरुषों के नाम से होगा चौराहों का नामकरण
प्रदर्शन कर रहे आदर्श ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने कहा कि जैसा की विधित है प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर मंगल सेन के नाम पर रखा गया है. इसका हम पूर्ण रुप से विरोध करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी अन्य संस्था का नाम मंगल सेन के नाम पर रख दें. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकी राम से ही हो जिनके त्याग और बलिदान को नहीं बुलाया जा सकता.
ये भी पढ़ें: गोहाना में पूर्व मंत्री चौधरी श्याम सिंह के नाम पर हुआ राजकीय स्कूल का नामकरण
उन्होंने कहा कि पहले भी हम सरकार को कई बार यह मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो इसका हम प्रदेश स्तर पर विरोध करेंगे.