भिवानी: हरियाणा की बॉक्सर पूजा रानी (Boxer Pooja Rani) का टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में सफर खत्म हो गया है. शनिवार को प्री-क्वार्टर के 75 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में पूजा चीन की खिलाड़ी से 5-0 से एकतरफा हार (Pooja Rani Olympic Journey Ends) गई. पूजा की इस हार से करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूटा है. पूजा के परिजन भी इस हार से काफी निराश नजर आए.
जैसे ही बॉक्सर पूजा रानी का मैच शुरू हुआ तो पूरा परिवार टीवी के आगे बैठ गया. चीन की खिलाड़ी ने पूजा पर शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. पूरे मैच में पूजा कहीं भी चीन की खिलाड़ी के खिलाफ खड़ी ही नहीं हो पाई. चीन की खिलाड़ी ने ये मैच बड़ी ही आसानी से 5-0 के अंतर से जीत लिया. बता दें कि चीन की ये खिलाड़ी पहले भी तीन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बॉक्सर पूजा रानी हो हरा चुकी है. इसी का दबाव ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म
पूजा का मैच पूरा होने के बाद उनके पिता रणबीर सिंह और परिजन प्रीतम दलाल ने बताया कि पूजा ने अच्छा खेला, लेकिन चाइना की खिलाड़ी हाईट में पूजा से ज्यादा बड़ी थी. जिसका फायदा उसे मिला. रणबीर सिंह ने कहा कि मैच से पहले पूजा ने वीडियो कॉल करके उन्हें बताया था कि वो पदक जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा देगी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सकी. रणबीर सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत चलती रहती है.