भिवानी: गंदे पानी की समस्या से परेशान होकर तीन कॉलोनी के लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन के गेट पर ताला जड़ा और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से पीने की पानी की जगह सीवर के पानी की सप्लाई की जा रही है.
तीन कॉलोनी के लोगों ने जड़ा ताला
लोगों ने आरोप लगाया कि रामनगर कॉलोनी, लेबर कॉलोनी और चिरंजीवी कॉलोनी में पानी की सप्लाई के साथ सीवर के पानी की सप्लाई हो रही है. ये सप्लाई काफी लंबे वक्त से हो रही है. जिस वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. इस बात से नाराज स्थानीय लोगों ने लेबर कॉलोनी में स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर ताला जड़ दिया.
ये भी पढ़िए: टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान
'कई बार शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई'
कॉलोनी वासियो ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि वो चंडीगढ़ विभाग की वेबसाइट पर भी शिकायत कर चुके हैं, किन कोई सुध नही ली गई. जिसके बाद तंग आकर उन्होंने तंग आकर आज बूस्टिंग स्टेशन पर ताला जड़ दिया. बाद में विभाग के उपमंडल अधिकारी ने लिखित में आश्वासन देने के बाद लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़िए: IAS अशोक खेमका ने हरियाणा सरकार को घेरा, एंटी करप्शन डे पर हुए कार्यक्रम पर सवाल उठाए