भिवानी: नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस कानून से किसी संप्रदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं है. केंद्र सरकार ये कानून बनाकर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है. ये बात उन्होंने मंगलवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. वो यहां कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.
नागरिकता संसोधन कानून पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर केंद्र सरकार का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि बाहर से आए लोगों को पहचान मिले, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक दलों से प्रेरित इस कानून का विरोध कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने इस कानून के विरोध में देश में हुई हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि अपने आंदोलन को हिंसात्मक रूप देना किन्हीं भी मायनों में उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- CAA समर्थन में बीजेपी विधायक ने उगला जहर! बोले- गांधी, नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है 'मियां जी'
उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश में हुए आंदोलन के दौरान गंभीर अपराधियों को आंदोलनकारियों के साथ मिलकर विरोध करते देखा गया है, जिनके फोटो भी उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाना प्रशासन का दायित्व होता है.
हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि कानून के बनने से किसी संप्रदाय को कोई नुकसान नहीं होगा, ऐसे में हिंसात्मक आंदोलन से आम जनता को दूर रहना चहिए और शांति व भाई-चारे का परिचय देना चाहिए.