भिवानी: जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार और पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है. अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले, इसको लेकर भी पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है. भिवानी में पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू बीमारी की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.
बर्ड फ्लू पर टीमों का गठन
पशुपालन विभाग ने जिला मेें बर्ड फ्लू को रोकने के लिए 52 टीमों का गठन किया है. अभी तक जिला में किसी भी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार जिला में 194 पोल्ट्री फार्म हैं, जिसमें 23 लाख 48 हजार 547 मुर्गे-मुर्गियां हैं. इनमें किसी में भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं है.
पशुपालक विभाग ने दी ये सलाह
विभाग ने बताया कि नागरिकों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों की अगुवाई में 52 रेड रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें प्रतिदिन सभी पोल्ट्री फार्मों की गहनता से जांच कर रही हैं. उन्होंने नागरिकों को एतिहात के तौर पर पोल्ट्री से संबंधित उत्पाद मांस व अंडा को अच्छी तरह से साफ करके व पकाकर खाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू के बीच यमुनानगर में कई कौओं की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
अंडे की डिमांड में आई गिरावट
बर्ड फ्लू की खबरों के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है और इसका सीधा असर अंडे की डिमांड पर पड़ रहा है. जहां सर्दी के मौसम में अंडे और चिकन की डिमांड काफी ज्यादा होती थी, वहीं अब लोगों ने अंडे का सेवन काफी कम कर दिया है. यही कारण है कि पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करने वाले लोग काफी परेशान है.