ETV Bharat / state

कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा - बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में अभी से चुनावी रैलियों चरम पर पहुंच चुकी हैं. सिरसा में विपक्ष आपके समक्ष रैली में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी की लड़ाई सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी के खिलाफ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये की जाएगी. (Bhupinder hooda on Congress guarantee in Haryana)

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:50 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में विपक्ष की ओर से लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 8वीं रैली का आयोजन किया गया है. भिवानी अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पंचायत उपचुनाव: 1 सरपंच और 106 पंच पद के मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता आने पर बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये की जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा. गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम निर्धारित की जाएगी. पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए क्रीमी लेयर 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 100-100 गज के प्लॉट जरूरतमंदों को फिर से देने की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आपके समक्ष कार्यक्रम की अगली श्रृंखला के तहत 20 अगस्त को हिसार में आयोजन होगा.

  • आज भिवानी में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम में।

    आज की ये भीड़, ये जोश, ये जुनून पूरे हरियाणा में बदलाव लेकर आयेगा।

    भिवानी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। pic.twitter.com/3O0yYPJBGH

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, आज इस रैली से वे जनता का ध्यान प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी की तरफ भी दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, वर्ष 2014 में हरियाणा पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि, पिछले कांग्रेस कार्यकाल में भिवानी संसदीय क्षेत्र में 5 महाविद्यालयों की स्थापना की गई थी. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी. जबकि, वर्तमान भाजपा शासनकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में किसानों के बीच पहुंचकर ना केवल धान रोपाई की, बल्कि किसानों की समस्याएं जानी ताकि उन्हें दूर किया जा सके. बीजेपी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय किसानों की लागत को बढ़ाने का कार्य किया. खाद, कीटनाशक और कृषि यंत्रों पर 28 फीसदी तक टैक्स लिया जाने लगा है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम.

ये भी पढ़ें: सिरसा में अमित शाह की रैली का जवाब भूपेंद्र हुड्डा भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली से देंगे: सांसद दीपेंद्र हुड्डा

गौर रहे कि कांग्रेस की इस रैली में भिवानी क्षेत्र से प्रमुख कांग्रेस नेता किरण चौधरी अनुपस्थित रहीं. किरण चौधरी पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें इस रैली का न्योता नहीं मिला. किरण चौधरी ने कहा है कि वे अलग से बड़ी रैली करेंगी. यानी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर कहीं न कहीं सियासत भी दिखाई दे रही है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में पहुंचे समर्थक.

इस रैली की खास बात यह रही कि भिवानी-महेंद्रगढ़ और दादरी जिलों के विधानसभा के टिकट चाहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रैली में भीड़ एकत्रित करने के लिए खासा जोर लगाया, जिसमें वे सफल भी दिखाई दिये. इस रैली में भिवानी-महेंद्रगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन सरकार से जनता के सामने 9 वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश करने की मांग की.

भिवानी: हरियाणा विधानसभा को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में विपक्ष की ओर से लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 8वीं रैली का आयोजन किया गया है. भिवानी अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पंचायत उपचुनाव: 1 सरपंच और 106 पंच पद के मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता आने पर बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये की जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा. गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम निर्धारित की जाएगी. पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए क्रीमी लेयर 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 100-100 गज के प्लॉट जरूरतमंदों को फिर से देने की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आपके समक्ष कार्यक्रम की अगली श्रृंखला के तहत 20 अगस्त को हिसार में आयोजन होगा.

  • आज भिवानी में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम में।

    आज की ये भीड़, ये जोश, ये जुनून पूरे हरियाणा में बदलाव लेकर आयेगा।

    भिवानी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। pic.twitter.com/3O0yYPJBGH

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, आज इस रैली से वे जनता का ध्यान प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी की तरफ भी दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, वर्ष 2014 में हरियाणा पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि, पिछले कांग्रेस कार्यकाल में भिवानी संसदीय क्षेत्र में 5 महाविद्यालयों की स्थापना की गई थी. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी. जबकि, वर्तमान भाजपा शासनकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में किसानों के बीच पहुंचकर ना केवल धान रोपाई की, बल्कि किसानों की समस्याएं जानी ताकि उन्हें दूर किया जा सके. बीजेपी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय किसानों की लागत को बढ़ाने का कार्य किया. खाद, कीटनाशक और कृषि यंत्रों पर 28 फीसदी तक टैक्स लिया जाने लगा है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम.

ये भी पढ़ें: सिरसा में अमित शाह की रैली का जवाब भूपेंद्र हुड्डा भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली से देंगे: सांसद दीपेंद्र हुड्डा

गौर रहे कि कांग्रेस की इस रैली में भिवानी क्षेत्र से प्रमुख कांग्रेस नेता किरण चौधरी अनुपस्थित रहीं. किरण चौधरी पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें इस रैली का न्योता नहीं मिला. किरण चौधरी ने कहा है कि वे अलग से बड़ी रैली करेंगी. यानी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर कहीं न कहीं सियासत भी दिखाई दे रही है.

Bhupinder hooda rally in bhiwani
भिवानी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में पहुंचे समर्थक.

इस रैली की खास बात यह रही कि भिवानी-महेंद्रगढ़ और दादरी जिलों के विधानसभा के टिकट चाहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रैली में भीड़ एकत्रित करने के लिए खासा जोर लगाया, जिसमें वे सफल भी दिखाई दिये. इस रैली में भिवानी-महेंद्रगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन सरकार से जनता के सामने 9 वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.