भिवानी: विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर हरियाणा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पशु चिकित्सकों और पशुपालकों को बधाई दी. वहीं इस मौके पर भिवानी के पशु चिकित्सकों ने भिवानी नंदीशाला में पशुओं की देखभाल की और आवश्यक वैक्सीन पशुओं को लगाई.
इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉ. जयसिंह ने बताया कि भिवानी की नंदीशाला में पशु चिकित्सकों ने 965 पालतू पशुओं की चिकित्स जांच की और उन्हें आवश्यक वैक्सीन लगाई. उन्होंने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर पशु चिकित्सकों ने पशुओं को गुड़ और चारा खिलाया.
पशु चिकित्सक जय सिंह ने बताया कि कोविड-19 की बिमारी पशुओं में फैल रही है. इसका कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी तक पशुओं में नहीं फैली है और पशु पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉ. जयसिंह ने बताया कि महात्मा गांधी ने भी अपने जीवनकाल में पशु चिकित्सा को दया भाव से महत्व देते रहे. आज पशुपालन मंत्री ने भी पशु चिकित्सकों को बधाई दी है.
पशु चिकित्सक डॉ. जयसिंह ने कहा कि पशुपालकों को अपने पालतू पशुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए पशुपालकों को चाहिए कि वे समय समय पर अपने पालतू पशुओं की वैक्सीनेशन कराते रहें. उन्होंने कहा कि पशुओं को हमेशा पौष्टिक और हरा चारा देते रहना चाहिए.
उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में पशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत होती है. पशुओं के दूध में कमी ना आए इसके लिए पशुपालकों को चाहिए की वे नियमित अपने पशुओं को हरा चारा देते रहें.
बता दें कि 25 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पशुपालकों को जागरूक किया जाता है. वहीं पशुओं के प्रतिरोधक क्षमता और उनको होने वाले बिमारियों के बारे में लोगों को बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें: जींद में नाबालिग के साथ गैंग रेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार