भिवानी: भिवानी में नेकी राम पार्क का हाल बहुत बुरा है नेकी राम पार्क के साथ में कन्या स्कूल है और दूसरी तरफ पार्क में पड़ी गंदगी के ढेर साफ बयां कर रहे हैं कि कूड़े कचरे से आने वाली बदबू पढ़ने वाले बच्चों को किस प्रकार से प्रभावित कर रही है. कहा जाता है कि पार्क तो सुंदरता को बढ़ावा देता है लेकिन आज भिवानी में पार्क के अंदर आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है और और नगरपालिका को कोई ध्यान नही इश ओर
ये भी पढ़ें:DHVBN ने खराब बिजली मीटर का निकाला समाधान, उपभोक्ता कर घर बैठे कर सकेंगे शिकायत
जानकारी देते हुए अमित स्थानीय युवक ने बताया कि नेकी राम पार्क है यह शहर के बीचो-बीच बना है और उसके आसपास 2 स्कूल है और यह पार्क पहले बड़ी बड़ी रैलियों और शादियों के लिए काम आता था लेकिन अब स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर कूड़ा डालने से यह पार्क एक प्रकार से कूड़ा डालने की जगह बन गई है. कूड़ा डालने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में चार करोड़ रुपए की लागत से होगा रोड का नव निर्माण- उपायुक्त
वहीं साथ में जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं उन बच्चों को भी उस कूड़े से आने वाली बदबू का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारियों को ध्यान देना चाहिए कि जो पार्क पहले भिवानी की शान बढ़ाता था वही पार्क आज एक प्रकार से कूड़े वाले की जगह बन चुका है ऐसे में प्रशासन से मांग करते हैं. कि जल्द से जल्द नेकी राम पार्क को पहले जैसा करवाया जाए इसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए.
भिवानी का नेकी राम पार्क बना कूड़े का ढेर, स्थानीय लोगों को हो रही है भारी परेशानी
भिवानी में नेकी राम पार्क का हाल बहुत बुरा है नेकी राम पार्क के साथ में कन्या स्कूल है और दूसरी तरफ पार्क में पड़ी गंदगी के ढेर साफ बयां कर रहे हैं कि कूड़े कचरे से आने वाली बदबू पढ़ने वाले बच्चों को किस प्रकार से प्रभावित कर रही है.
भिवानी: भिवानी में नेकी राम पार्क का हाल बहुत बुरा है नेकी राम पार्क के साथ में कन्या स्कूल है और दूसरी तरफ पार्क में पड़ी गंदगी के ढेर साफ बयां कर रहे हैं कि कूड़े कचरे से आने वाली बदबू पढ़ने वाले बच्चों को किस प्रकार से प्रभावित कर रही है. कहा जाता है कि पार्क तो सुंदरता को बढ़ावा देता है लेकिन आज भिवानी में पार्क के अंदर आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है और और नगरपालिका को कोई ध्यान नही इश ओर
ये भी पढ़ें:DHVBN ने खराब बिजली मीटर का निकाला समाधान, उपभोक्ता कर घर बैठे कर सकेंगे शिकायत
जानकारी देते हुए अमित स्थानीय युवक ने बताया कि नेकी राम पार्क है यह शहर के बीचो-बीच बना है और उसके आसपास 2 स्कूल है और यह पार्क पहले बड़ी बड़ी रैलियों और शादियों के लिए काम आता था लेकिन अब स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर कूड़ा डालने से यह पार्क एक प्रकार से कूड़ा डालने की जगह बन गई है. कूड़ा डालने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में चार करोड़ रुपए की लागत से होगा रोड का नव निर्माण- उपायुक्त
वहीं साथ में जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं उन बच्चों को भी उस कूड़े से आने वाली बदबू का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारियों को ध्यान देना चाहिए कि जो पार्क पहले भिवानी की शान बढ़ाता था वही पार्क आज एक प्रकार से कूड़े वाले की जगह बन चुका है ऐसे में प्रशासन से मांग करते हैं. कि जल्द से जल्द नेकी राम पार्क को पहले जैसा करवाया जाए इसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए.