भिवानी: हांसी गेट स्थित नगर सुधार मंडल का भवन जर्जर हालत में खड़ा है. आए दिन नगर सुधार मंडल की छतों का मलबा दुकानों में गिर रहा है. जो किसी भी वक्त बड़े हादसे में तब्दील हो सकता है. इसी के चलते दुकानदारों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस जर्जर भवन की सुध ली जाए.
इस बारे में नगर सुधार मंडल एसोसिएशन के प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार इस समस्या के बारे में बताया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुध नहीं ली गई है. उन्होंने कहा कि नगर सुधार मंडल का ये भवन जर्जर हालत में खड़ा है. जिसकी मियाद भी खत्म हो चुकी है. भवन की छत से कई बार मलबा गिर चुका है.
उन्होंने कहा कि जर्जर हालत में खड़े इस भवन से गिर रहे मलबे के नीचे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. अगर समय रहते विभाग इस मामले में संज्ञान नहीं लेता है तो यहां पर किसी की भी जान जा सकती है. जसवंत सिंह ने कहा कि जब टैक्स वसूलने की बात आती है तो हर बार टैक्स वसूला जाता है, लेकिन भवन के जर्जर हालत की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़िए: अपने कार्यकाल में BJP ने बरोदा के लिए एक ईंट तक नहीं जोड़ी- दीपेंद्र हु़ड्डा
उन्होंने कहा कि भवन की छत के सरिये भी खत्म हो चुके हैं और लेंटर सिर्फ दुकानों में ही नहीं बल्कि भवन के चारों तरफ से जर्जर हालत में है. ऐसे में अधिकारियों को जल्द ही इस जर्जर भवन की ओर से ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी बड़े हादसे को वक्त रहते टाला जा सके.