भिवानी: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई सीनियर नेशनल महिला कुश्ती प्रतियोगिता (Senior National Womens Wrestling Championship) के 54 किलोग्राम भारवर्ग में भिवानी की अन्नु ने गोल्ड मेडल जीता. पदक जीतने के बाद पहली बार घर पहुंची अन्नु का स्वागत जुलूस (player Annu welcome in bhiwani) निकाला गया. इस दौरान खेलप्रेमियों ने अन्नु के पदक जीतने की खुशी में जमकर गुलाल उड़ाया.
भिवानी की बेटी की इस खुशी में शहरवासी भी शामिल हुए. वहीं शहर के अन्य खिलाड़ियों ने भी अन्नु के पदक जीतने पर बधाई दी. गौरतलब है कि 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक जम्मू में सीनियर नेशनल गेम्स हुए थे. इसमें हुई महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अन्नु ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड पदक जीता था. अन्नु की इस जीत ने छोटी काशी और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनके शहर पहुंचने पर लोगों ने स्वागत जुलूस निकालकर उन्हें बधाई दी.
पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत लौटी हॉकी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
अन्नु चम्मन सिंह तंवर की पत्नी है. इस दौरान ओमबीर सिंह तंवर ने बताया कि हरियाणा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भाजपा सरकार ने प्रतिभाओं को बेहतरीन सुविधाएं देकर उनको आगे बढ़ने का मौका दिया है. अवसर मिलने पर प्रदेश व जिले की प्रतिभाएं देश व विश्व स्तर पर पदक जीतकर हरियाणा व जिले का नाम रोशन कर रही हैं.