ETV Bharat / state

मिनी क्यूबा भिवानी की दो बेटियों ने जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता मेडल, घर पहुंचने पर भव्य स्वागत - India Mini Cuba

मणिपुर में हुई जूनियन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junion National Boxing Championship) में मिनी क्यूबा भिवानी के बॉक्सरों ने एक बार फिर जलवा दिखाया है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिवानी की दो महिला मुक्केबाजों ने पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है.

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 3:24 PM IST

भिवानी: मणिपुर में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 28 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर तक आयोजित जूनियन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junion National Boxing Championship) में भिवानी के अजीत बाक्सिंग क्लब की दो महिला मुक्केबाजों ने पदक जीते हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों का वीरवार को यहां क्लब में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

अजीत बॉक्सिंग क्लब भिवानी (Ajit Boxing Club Bhiwani) के कोच नवीन बल्हारा ने बताया कि चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भारवर्ग में आरजू व 48 किलोग्राम भार वर्ग में दिशा ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. कोच ने बताया कि इन दोनों महिला मुक्केबाजों ने पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. महिला मुक्केबाजों के सम्मान समारोह में क्लब के प्रधान सुरेंद्र बंटू ने कहा कि भिवानी को पूरे विश्व में खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत व लग्र की बदौलत पूरे विश्व में भिवानी का नाम रोशन किया है.

हरियाणा का भिवानी जिला बॉक्सिंग क्रेज के लिए भारत का मिनी क्यूबा (India Mini Cuba) कहा जाता है. भिवानी के घर घर में बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं. विजेंदर कुमार के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ये बॉक्सिंग की दीवानगी युवाओं में और बढ़ गई. हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भिवानी की नीतू घणघस ने गोल्ड और जैस्मीन ने कांस्य पदक जीता था. बॉक्सिंग को लेकर भिवानी में अब बेटियां भी पूरे जोश में दिखाई देती हैं.

भिवानी: मणिपुर में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 28 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर तक आयोजित जूनियन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junion National Boxing Championship) में भिवानी के अजीत बाक्सिंग क्लब की दो महिला मुक्केबाजों ने पदक जीते हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों का वीरवार को यहां क्लब में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

अजीत बॉक्सिंग क्लब भिवानी (Ajit Boxing Club Bhiwani) के कोच नवीन बल्हारा ने बताया कि चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भारवर्ग में आरजू व 48 किलोग्राम भार वर्ग में दिशा ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. कोच ने बताया कि इन दोनों महिला मुक्केबाजों ने पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. महिला मुक्केबाजों के सम्मान समारोह में क्लब के प्रधान सुरेंद्र बंटू ने कहा कि भिवानी को पूरे विश्व में खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत व लग्र की बदौलत पूरे विश्व में भिवानी का नाम रोशन किया है.

हरियाणा का भिवानी जिला बॉक्सिंग क्रेज के लिए भारत का मिनी क्यूबा (India Mini Cuba) कहा जाता है. भिवानी के घर घर में बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं. विजेंदर कुमार के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ये बॉक्सिंग की दीवानगी युवाओं में और बढ़ गई. हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भिवानी की नीतू घणघस ने गोल्ड और जैस्मीन ने कांस्य पदक जीता था. बॉक्सिंग को लेकर भिवानी में अब बेटियां भी पूरे जोश में दिखाई देती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की बॉक्सर नीतू घणघस: दूध-घी के लिए घरवालों ने लोन पर खरीदी थी भैंस, बेटी ने CWG में जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें- भारत का 'मिनी क्यूबा' भिवानी, जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.