भिवानी: हरियाणा में कोरोना महामारी के कम होने पर सरकार ने लॉकडाउन में ढ़ील दी है. नई गाइडलाइंस के अनुसार दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है और ऑड-ईवन नियम भी खत्म कर दिया है. जिसका भिवानी के दुकानदारों ने स्वागत करते हुए लड्डू बांटकर खुशी मनाई. सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस में ढ़ील के बाद बाजारों में महीनों बाद रौनक व भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा दो मई को लॉकडाऊन लगाया गया था, जिसके चलते बाजार बंद हो गए थे. महामारी में कमी आई तो प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया और एक एक कर छूट दी गई. इस छूट के चलते ही बाजार में दुकानें तो खुली पर समय के साथ ऑड-ईवन की पाबंदियां लगाई गई थी. ऐसे में अब ढ़ील देते हुए सरकार ने दुकान खोलने का समय भी बढ़ाया है और ऑड-ईवन नियम को भी खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः तीसरी लहर से कैसे निपटेगा हरियाणा? 2 जिलों में नहीं लगा टीका, 5 जिले वैक्सीनेशन में पिछड़े
ऐसे में अब ढील देने व्यापारी इसे अपनी जीत बता रहे है. दुकानदार व व्यापारी नेताओं ने कहा कि ऑड-ईवन खत्म नहीं होता तो वो अपनी दुकानों की चाबी डीसी को सौंप देते. उन्होंने कहा कि दुकानें बंद रहने और ऑड-ईवन के चलते उन्हें काफ़ी नुकसान हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें सस्ते लोन के रूप में राहत पैकेज दे ताकि उनकी दुकानदारी ठीक से चल सके.
ये भी पढ़ेंः Milkha Singh Health Update: कोरोना से जूझ रहे मिल्खा सिंह, जानिए अभी कैसी है उनकी सेहत