भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर भिवानी व्यापार मंडल के व्यापारी भड़क उठे. इस दौरान व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए स्थानीय घंटाघर चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी नेता जेपी कौशिक कर रहे थे.
'अपने बयान को लेकर राहुल गांधी मांगे माफी'
जेपी कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम मोदी पर दिए इस घटिया बयान पर माफी मांगना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे अपने इस विवादित बयान पर माफी मांगे नहीं तो देश के युवा और उनका संगठन सड़कों पर उतरेगा.
इसे भी पढ़ें: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
जेपी ने कहा कि आज पूरा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से खुश है. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा कराए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी नीतियों से नाखुश विपक्षी नेता बौखलाहट में आकर इस तरह की बयानबाजी पर उतारू हैं. जिसको देश का युवा कभी सहन नहीं करेगा.
क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
दिल्ली विधानसभी चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे मारकर देश से बाहर कर देंगे. राहुल गांधी के इसी विवादित बयान के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.