भिवानी: परिवहन सचिव अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में परिवहन टीम ने बीपीएस स्कूल के पास, सेक्टर-13, घंटाघर चौक व रोहतक गेट के पास स्कूल वाहनों की जांच की. जांच के दौरान वाहनों में जीपीएस सिस्टम, कैमरे, फर्स्टएड बॉक्स, फायर बॉक्स, सेफ्टी बॉक्स, नंबर प्लेट, चालकों व वाहनों के जरूरी कागजात की जांच की गई.
चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान
इस दौरान वाहनों में उनके एटेंडेंट की जांच की गई. साथ ही प्रादेशिक परिवहन सचिव ने स्कूल बस चालकों को निर्देश देते हुए बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भिवानी सफाई कर्मचारियों ने किया कृषि मंत्री जेपी दलाल के घर का घेराव
उन्होंने स्कूल बस चालकों को सुझाव दिए कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर ही वाहन चलाएं. वाहन को तीव्र गति से ना चलाएं व निर्धारित सीमा में ही चलाएं. नशीले पदार्थों का सेवन करके गाड़ी ना चलाएं, धुंध में तेज गति से वाहन ना चलाएं और हैडलाइट जलाकर रखें.
उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, गलत दिशा से कभी भी ओवरटेक न करें, चौराहों पर गति का अवश्य ध्यान रखें, विद्यार्थियों को बड़ी ही सावधानी के साथ बसों में बैठाएं, यदि कहीं रोड़ क्रॉस करना पड़े तो एटेंडेंट बच्चों की मदद करें.
ये भी पढ़ें- अंबाला रेल मंडल की 25 पैसेंजर ट्रेन होंगी मेल ट्रेन में तब्दील, मिडिल क्लास पर पड़ सकती है मार