भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले संदीप जांगड़ा ने तीसरी ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Open National Para Athletics Championship) में गोल्ड मेडल जीत कर घर लौटे हैं. संदीप जांगड़ा ने 1500 मीटर दौड़ की सिर्फ चार मिनट 14 सैकिंड में पूरी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया. अब संदीप जांगड़ा के घर लौटने पर गांव तिगड़ाना में ग्राम पंचायत, मंदिर कमेटी सहित सैंकड़ों खेल प्रेमियों ने रंग-गुलाल उड़ाकर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत (Tigdana Village People Welcome Sandeep Jangra) किया गया.
इस दौरान विजेता खिलाड़ी का खुली जीप में बैठाते हुए विजय जुलूस भी निकाला गया. जिसके बाद संदीप का सम्मान समारोह आयोजत किया गया. सम्मान समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ी संदीप जांगड़ा एवं सरपंच प्रदीप डाला ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने काम किया है. उन्होंने कहा कि तिगड़ाना के खिलाड़ी संदीप ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो कि खेल जगत में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई है.
ये पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग में धमाल मचा रहा है हरियाणा का ये खिलाड़ी
इस दौरान खिलाड़ी संदीप जांगड़ा ने कहा कि उन्होंने अब वे दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागिता में हिस्सेदारी दिखाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीतने का काम करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP