भिवानी: मोबाइल की तर्ज पर रिचार्ज करवा कर बिजली पाए नहीं तो रिचार्ज खत्म होते ही आप की बिजली गुल हो जाएगी. इस तरह की पहल भिवानी रेलवे स्टेशन पर बनी कैंटिन से हो गई. इन कैंटीन में लगे पुराने मीटर को बदलकर उनकी जगह चिप वाले नए मीटर लगाए गए हैं.
यह मीटर लगाने से विभाग को बिजली चोरी से राहत मिलेगी 2000 से इनका पहला रिचार्ज होगा. इसके बाद बिजली की खपत के अनुसार कैंटीन संचालक अपने हिसाब से रिचार्ज करवा लेंगे आमतौर पर 2 महीने में 500 से 600 बिल आता है. अब इन मीटर के लग जाने के बाद अपने हिसाब से रिचार्ज करवाया जाएगा. वहीं रेलवे विद्युत विभाग के एसएसई गजेंद्र खंडेलवाल ने बताया रिचार्ज बिल मीटर लगने की पहल अच्छी है.
स्मार्ट प्रीपेट मीटर भी आपके प्रीपेड मोबाइल सिम की तरह काम करेगा. यानि उपभोक्ता इस मीटर के लिये पूरे दिन में होने वाली बिजली खपत पर नजर रख पाएगा. यही नहीं उपभोक्ता अपने बजट के अनुसार अपने मीटर में रूपये डलवा सकते हैं. जैसे ही मीटर में डाले गये रुपये समाप्त होंगे आपके घर की बिजली गुल हो जाएगी.
अब वोल्टेज कम होने या फिर बिजली सप्लाई ठप होने पर उपभोक्ताओं को शिकायत करने के लिये कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यह काम अब घर में लगा स्मार्ट मीटर कर देगा. स्मार्ट मीटर सीधे ही रिमोर्ट कंट्रोल सेंटर में सिग्नल भेज देगा. कंट्रोल रूम में तैनात टेक्निशियन खराबी को ठीक करने के लिये निकल पड़ेगी.
ये भी पढ़ेंः- ईटीवी भारत की खबर का असर, सड़े हुए गेहूं के सैंपल लेने पहुंचे एसडीएम