भिवानी: जिला भिवानी में शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यलय का घेराव किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के नाम पर कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए, जिसकी वजह से निजी स्कूलों को खासी परेशानियां आ रही है. स्कूल अगर बंद होते है तो उनके स्कूलों को चलाना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान उनकी पुलिस व जिला शिक्षा अधिकारी के साथ काफी बहस भी हुई.
ये पढ़ें- अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल, धर्मशाला को बना सकते हैं अस्पताल- विज
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य प्रधान रामवतार शर्मा के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा. उनके आने से पहले ही वहां पुलिस बल तैनात था. जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हे कहा कि सरकार के आदेशों की पालना वे कर रहे है, क्योंकि कोरोना का खतरा काफी है. इस पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि कई राज्य में चुनाव चल रहे है, वहां कोरोना का खतरा नहीं है. साथ ही शहर में लोग बिना मास्क के ही सडक़ो पर घूम रहे है उन्हें कोरोना का खतरा नहीं है, केवल ओर केवल स्कूलों में ही कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका है.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य प्रधान ने कहा कि उन्होंने सांकेतिक रूप से ही जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यलय को बंद किया है. बातचीत में उन्होंने अधिकरी को कहा है कि अधिकरी उनके स्कूलों में पहुंच कर उन्हें परेशान कर रहे है. इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि अधिकारी उनके स्कूलों में नहीं जाएंगे और उनका मांग पत्र भी सरकार के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो 19 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड का घेराव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगी.